kanpur@inext.co.in kanpur : पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एसके इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ होने के बाद थर्सडे को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण जांच के लिए फैक्ट्री पहुंचे. उन्होंने फैक्ट्री के चप्प

- नकली शराब बनाने के भंडाफोड़ के बाद पुलिस कमिश्नर ने फैक्ट्री पहुंचकर की जांच

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एसके इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ होने के बाद थर्सडे को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण जांच के लिए फैक्ट्री पहुंचे। उन्होंने फैक्ट्री के चप्पे चप्पे की जांच की। इस दौरान पता चला कि इथाइल एल्कोहल में रंग और दूसरे केमिकल मिलाकर शराब तैयार की जाती थी। इसके खरीददारों के बारे में भी जानकारी मिली है। वहां भी क्राइम ब्रांच छापेमारी करवाकर माल बरामदगी के प्रयास में लगी है।

एल्कोहल में रंग डालकर

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नकली शराब को असली बताकर मैनपुरी, बलरामपुर, फर्रूखाबाद, हरदोई, बाराबंकी, आगरा, गोंडा, फतेहपुर, उन्नाव, अलीगढ़ महोबा समेत अन्य जिलों में बेचा जा रहा था। उन्होंने बताया कि एथाइल एल्कोहल और क्यूआर कोड कहां से लाए रहे थे इसकी जानकारी फिलहाल पुलिस के पास भी नहीं है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Posted By: Inextlive