पंजाब नेशनल बैंक की पांडु नगर शाखा के बाद अब सर्वोदय नगर स्थित यूनियन बैंक शाखा से भी 100 रुपये के पांच नकली नोट रिजर्व बैंक पहुंचे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग के प्रबंधक ने सर्वोदय नगर की यूनियन बैंक शाखा के प्रबंधक के विरुद्ध काकादेव थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई है.


कानपुर (ब्यूरो)। पंजाब नेशनल बैंक की पांडु नगर शाखा के बाद अब सर्वोदय नगर स्थित यूनियन बैंक शाखा से भी 100 रुपये के पांच नकली नोट रिजर्व बैंक पहुंचे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग के प्रबंधक ने सर्वोदय नगर की यूनियन बैंक शाखा के प्रबंधक के विरुद्ध काकादेव थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई है।

मैनजर के खिलाफ केस
सर्वोदय नगर की यूनियन बैंक शाखा से 100 रुपये के पांच जाली नोटों के जमा कराने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग के प्रबंधक ने काकादेव थाने में तहरीर दी है। काकादेव पुलिस ने यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बैंक अधिकारियों ने पूरा मामला रिजर्व बैंक को अवगत कराते हुए नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की साइट पर भी अपलोड कर दिया है। इसके साथ ही बैंक नोट प्रेस देवास और करेंसी नोट प्रेस महाराष्ट्र, नासिक सहित फॉरेंसिक साइंस लैब के अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है। एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण ङ्क्षसह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Posted By: Inextlive