सीएसजेएमयू के शिक्षा विभाग में जल्द ही फैकल्टी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. इसी के साथ शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता भी साफ हो गया है.फ्राईडे को यूनिवर्सिटी वर्किंग काउंसिल की मीटिंग में अहम फैसला लिया गया. बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हुई. इसकी अध्यक्षता वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक ने की. बैठक में यूनिवर्सिटी की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्तियों को हरी झंडी दी गई. यही नहीं यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की पदोन्नति से संबंधित मामलों को भी पास किया गया.


कानपुर (ब्यूरो) वीसी ने नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) मूल्यांकन कराने से संबंधित तैयारियों को भी देखा और संस्थानों को जरूरी संसाधन जुटाने के लिए कहा। उन्होंने नैक से संबंधित योजनाएं और प्रयासों की सराहना भी की। पदाधिकारियों ने कुलपति को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने की बधाई भी दी। पिछले वर्ष के विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया और प्रगति पथ नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। बैठक में प्रो वीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डा। अनिल कुमार यादव, फाइनेंस कंट्रोलर पीएस चौधरी, सीडीसी डायरेक्टर प्रो। राजेश कुमार द्विवेदी व अन्य अधिकारी रहे।

Posted By: Inextlive