पॉल्यूशन पर अंकुश लगाने को लेकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में फ्राईडे को एसीएम-7 राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने दो फैक्ट्रियों का मुआयना किया. यहां एक फैक्ट्री की सभी मशीनों को सील कर दिया गया है. एसीएम राजीव उपाध्याय ने बताया कि यह दोनों फैक्ट्री पहले से ही बंद करा दी गई थीं.


कानपुर (ब्यूरो) विद्युत विभाग के अफसरों ने यहां की बिजली काटने के साथ एक फैक्ट्री की मशीनें सील की गई है। एसीएम ने फजलगंज स्थित मेसर्स हरनारायण जगन्नाथ और साइड तीन पनकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेसर्स तनेजा टोर प्रोडेक्ट की फैक्ट्री का मुआयना करने पहुंचे। तनेजा टोर प्रोडेक्ट में रखी मशीनों को सील कर दिया गया है। जांच में सामने आया कि पॉल्यूशन नियंत्रण का लाइसेंस एक साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था।

Posted By: Inextlive