शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कानपुर (ब्यूरो) दबौली वेस्ट निवासी राघवेंद्र मिश्रा की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर वन में आकाश प्लास्टिक के दाने बनाने की फैक्ट्री है। गुरुवार को निकाय चुनाव के चलते फैक्ट्री बंद थी। तभी फैक्ट्री के इलेक्ट्रॉनिक पैनल में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते वहां रखे प्लास्टिक के दानों के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी ने घटना की जानकारी मालिक राघवेंद्र व दमकल विभाग को दी। चार गाडिय़ों ने पाया काबू
फजलगंज, फर्टिलाइजर व अर्मापुर समेत चार दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फैक्ट्री की मशीने और वहां रखा लाखों रुपए का माल जलकर पूरी तरह खाक हो गया। पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आई है। बगल की फैक्ट्री में आग पहुंचने से पहले उस पर काबू पा लिया गया है।छुट्टी के चलते बड़ा हादसा टला
निकाय चुनाव के चलते फैक्ट्री बंद होने की वजह से घटना के समय वहां कर्मचारी मौजूद नहीं थे। नहीं तो फैक्ट्री के अंदर रखे प्लास्टिक के दानों के ढेर में तेजी के साथ फैली आग के बीच में कर्मचारियों के फंसने से बड़ा हादसा हो सकता था।
धरे रह गए अग्निशमन यंत्रफैक्ट्री के अंदर से काले धुए के साथ उठती आग की ऊंची ऊंची लपटों ने पूरे कंपाउंड को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वहां रखे अग्निशमन यंत्रों तक नहीं पहुंचा जा सका और वह धरे के धरे ही रह गए। प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग की सूचना मिलते ही आसपास की फैक्ट्रियों में हडक़ंप मच गया। मामले की जानकारी पर अगल बगल में स्थित फैक्ट्रियों के अधिकारी व मालिक मौके पर पहुंच गए। हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।