पनकी सीपीसी समेत सिटी के पांच रेलवे स्टेशनों में रीडेवलपमेंट के साथ व्यापारिक सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. जिससे व्यापारियों को इन जगहों से माल ढुलाई में आसानी होगी. साथ ही सीपीसी माल गोदाम कोपरगंज को खाद्यान्न समेत अन्य वस्तुओं की लदान के लिए भी खोल दिया गया है. यह जानकारी सैटरडे को एनसीआर रीजन के चीफ फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर डीके वर्मा ने कानपुर में व्यापारियों के साथ की गई मीटिंग के दौरान दी.


कानपुर (ब्यूरो) कानपुर परिक्षेत्र की विभिन्न व्यापारिक कंपनियों के प्रतिनिधियों और व्यापारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि रेल से माल ढुलाई और लदान में आने वाली समस्याओं को दूर करने का खाका खींचा गया है। गुड्स ट्रेनों के आवागमन व व्यापारियों को रैक मुहैया कराने के साथ बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पनकी रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। पनकी माल गोदाम में स्थित ब्लास्ट साइङ्क्षडग को व्यापारियों के माल लदान के लिए खोला जाएगा। भीमसेन में माल लदान की व्यवस्था उपलब्ध है, वहां से सामान ढुलाई की जा सकती है। इसी तरह पामा रेलवे स्टेशन में भी माल लदान के लिए साइङ्क्षडग का निर्माण तेजी से चल रहा है, जो अगले दो माह में पूरा हो जाएगा।

रेल से आने वाले माल की ढुलाई- 25,000 से अधिक व्यापारी रेल से माल ढोने में रखते रुचि


- 570 ट्रकों में माल ढोया जाता प्रतिदिन शहर से

-300 ट्रक माल की लदान प्रतिदिन सीपीसी माल गोदाम से दूसरे जिलों की होती है-270 रजिस्टर्ड ट्रक स्थानीय स्तर पर माल ले जाते- 200 किलोमीटर के दायरे में बुंदेलखंड, प्रयागराज, वाराणसी, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, उन्नाव, कन्नौज, औरैया, इटावा तक व्यापारी यहां से माल की लदान कराते

Posted By: Inextlive