फ़ेसबुक का पेंटर भी हज़ार करोड़ का मालिक!
दरअसल फ़ेसबुक के मुख्यालय की दीवारों को साल 2005 में रंगने वाले डेविड चो ने अपने काम के लिए नक़दी की जगह शेयर लिए थे। वेबसाइट अब अपना आईपीओ ला रही है और ऐसा माना जा रहा है कि उनके शेयर की कीमत लगभग 20 करोड़ डॉलर यानी 1,000 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है।
समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार हालांकि इस कलाकार का मानना था कि सोशल साइट का सुझाव 'बेकार और बेतुका' हो सकता है लेकिन फिर भी उन्होंने नकदी की बजाय शेयर ले लिए। अखबार के मुताबिक़ उनके काम का दाम कुछ हज़ार डॉलर बनता था।रिकॉर्ड कमाईडेविड चो के शेयरों की क़ीमत नीलामी घर सॉदबी के उस रिकॉर्ड तोड़ने वाली साल 2008 में की गई डेमियन हर्स्ट की कलाकृति की नीलामी से अधिक हो सकती है जिसमें उन्होंने 20 करोड़ डॉलर से ज़्यादा कमाए थे।कोरिया के इस 35-वर्षीय कलाकार को कैलिफोर्निया में फ़ेसबुक के पहले दफ्तर में म्यूरल पेंट करने के लिए कहा गया था। लेकिन बाद में इस चित्रकारी को मुख्यालय की दीवारों से हटा दिया गया और अब यह फ़ेसबुक के विभिन्न दफ्तरों की दीवारों पर देखी जा सकती है। फिलहाल वह कैलीफोर्नया में फ़ेसबुक के नई दफ्तर में चित्रकारी करने में जुटे हैं। इस कलाकार ने साल 2004 में स्प्रे-पेंटिंग करनी शुरु की थी।