फेस्टिवल में आउटर से ट्रेनों में सिविल ड्रेस में तैनात किया जाएगा एक्स्ट्रा फोर्स
कानपुर (ब्यूरो)। होली के दौरान ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ ने स्टेशनों के आउटर से लेकर ट्रेनों में सिविल ड्रेस में एक्स्ट्रा फोर्स तैनात करने का फैसला लिया है। जिसकी तैयारी आरपीएफ के ऑफिसर्स ने शुरू कर दी है। क्योंकि सुरक्षा जवानों की संख्या सीमित है। लिहाजा टाइम शेड्यूल बनाकर जवानों को तैनात किया जाएगा। ऑफिसर्स के मुताबिक दिन की अपेक्षा रात में अधिक फोर्स को तैनात किया जाएगा। क्योंकि ट्रेनों में रात में ही अपराधिक घटनाएं अधिक होती हैं।
आउटर में अस्थाई चौकियां
प्रयागराज डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट विजय पंडित ने बताया कि फेस्टिव सीजन में पैसेंजर लोड बढ़ जाता है। जिसकी वजह से चोर, जहरखुरानी गैंग के साथ टिकट ब्लैक करने वाला गैंग भी एक्टिव हो जाता है। लिहाजा इन लोगों पर अंकुश लगाने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा स्टेशन के रेड जोन आउटर को चिन्हित कर वहां अस्थाई चौकी बनाई जाएगी।