यात्री सुविधा समिति रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की टीम सैटरडे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान टीम ने रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर स्टेशन के टॉयलेट से लेकर फूड प्लाजा तक पैसेंजर्स को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान डिप्टी एसएस ऑफिस में रखीं दवाएं एक्सपायरी मिलीं तो वहीं टॉयलेट में भी गंदगी पाई गई. टीम ने अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए तत्काल हालात सुधारने केआदेश दिए. इस अवसर पर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर आशुतोष सिंह एसीएम संतोष त्रिपाठी समेत अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 21 Aug 2022 12:09 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) यात्री सुविधा समिति के सदस्य गोट्टाला उमा रानी ने निरीक्षण के दौरान पैसेंजर हॉल में कई पैसेंजर्स से स्टेशन पर मिलने वाली कई सुविधाओं का फीडबैक भी मिला। जिसमें कई लोगों ने गंदगी व टॉयलेट में सुविधा सही न होने की बात कही है। इस मौके पर समिति के निर्मला किशोर गोलोनिया, अभिजीत दास, के रवि चंदन, कुलदीप सिंह, तजेंद्र सिंह शरण, गीता ठाकुर, रिचा पांडेय, भजन लाल मिश्रा, राजेंद्र अशोकर फडके आदि मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive