नवंबर में 67 परसेंट टारगेट ही अचीव कर सका आबकारी विभाग
कानपुर (ब्यूरो)। नवंबर में शराब के शौकीनों पर भारी रहा &सावन&य। इस महीने आबकारी का लिकर सेल टारगेट भी पूरा नहीं हो सका। 250 करोड़ रुपये के टारगेट में महज 137 करोड़ ही रेवन्यू अचीव कर सका। ये हाल तब है जब टाइम से पहले वाइन शॉप्स खुल जाती हैं और पूरी रात चोरी छिपे बिक्री होती है। नवंबर में आबकारी डिपार्टमेंट टारगेट का सिर्फ 67 फीसद ही हासिल कर सका। इसे लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने आबकारी इंस्पेक्टर्स के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सुबह 10 से रात 10 बजे
अंग्रेजी व देसी शराब, बियर शाप और भांग की दुकानों के खुलने का टाइम मार्निंग 10 से नाइट 10 बजे का निर्धारित है। इसके बावजूद देसी शराब की दुकानें मार्निंग आठ बजते ही खुल जाती हैं। वहीं अंग्रेजी शराब की दुकानों में पूरी रात चोरी छिपे न केवल शराब की बिक्री होती है। बल्कि रोक के बावजूद दुकानों के बाहर व आसपास शराब पिलाई जा रही है। सेल्समैन दुकान के अंदर रहकर अतिरिक्त रुपये लेकर पूरी रात शराब बेचते हैं। कोट- नवंबर में निर्धारित लक्ष्य का 67 फीसद ही पूरा हो सका है। विभाग की ओर से निगरानी के लिये टीमें गठित की गई हैं जो सुबह से रात तक गश्त करके नजर रखती हैं।
- प्रगल्भ लवानिया, जिला आबकारी अधिकारी