इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने के लिए संडे को जिले के 17 सेंटर परीक्षा आयोजित की गई. एग्जाम सेंटर के अंदर पहुंचने से पहले ही कैंडिडेट्स को कदम कदम पर परीक्षा देनी पड़ी. अग्निवीर योजना के विरोध में बीते दिनों हुए बवाल को देखते हुए एयरफोर्स के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन मुस्तैद रहे. सख्ती ऐसी रही कि किसी भी अभ्यर्थी को फुल शर्ट या टीशर्ट व जूते पहनकर अंदर नहीं जाने दिया गया. बड़ी संख्या में युवकों को नंगे पांव बनियार पहनकर परीक्षा देनी पड़ी. परीक्षा केंद्रों के अंदर की सारी व्यवस्था एयरफोर्स के हाथों में रही.

कानपुर(ब्यूरो)। इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने के लिए संडे को जिले के 17 सेंटर परीक्षा आयोजित की गई। एग्जाम सेंटर के अंदर पहुंचने से पहले ही कैंडिडेट्स को कदम कदम पर परीक्षा देनी पड़ी। अग्निवीर योजना के विरोध में बीते दिनों हुए बवाल को देखते हुए एयरफोर्स के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन मुस्तैद रहे। सख्ती ऐसी रही कि किसी भी अभ्यर्थी को फुल शर्ट या टीशर्ट व जूते पहनकर अंदर नहीं जाने दिया गया। बड़ी संख्या में युवकों को नंगे पांव बनियार पहनकर परीक्षा देनी पड़ी। परीक्षा केंद्रों के अंदर की सारी व्यवस्था एयरफोर्स के हाथों में रही।

सीसीटीवी कैमरों से मॉनीटरिंग
एक परीक्षा केंद्र में एक पाली में अधिकतम 625 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था। कुल 31,875 को परीक्षा देनी थी। सुबह पांच बजे से ही अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में पहुंचने शुरू हो गए थे। सुबह साढ़े सात बजे उन्हें केंद्र में रिपोर्टिंग देनी थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एक-एक करके अंदर जाने दिया गया। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाती रही। हर एक्टिविटी पर बारीकी से नजर रखी गई। पुलिसकर्मियों को बाडी वार्न कैमरों से लैस किया गया था, ताकि सभी गतिविधियां रिकार्ड होती रहें।

परीक्षा केंद्रों तक निशुल्क
परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए जिला प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल व झकरकटी बस अड्डे से परीक्षा केंद्र तक निशुल्क आने-जाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन परीक्षार्थियों की भारी भीड़ के चलते ऑटो टेम्पो चालकों ने मनमान किराया वसूला।
-------
17 सेंटर जिले में बनाए गए परीक्षा के लिए
3 पालियों में आयोजित किय गया एग्जाम
625 अभ्यर्थियों को एक शिफ्ट में बुलाया
31 हजार 875 युवकों को परीक्षा देनी थी
7.30 पर सुबह करनी थी रिपोर्टिंग
------------
कानपुर सेंट्रल पर उमड़ी भारी भीड़
अग्निवीर की परीक्षा के लिए यूपी के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में कैंडिडेट शहर पहुंचे थे। जिनको स्टेशन से लेकर सेंटर तक पहुंचने में हर पल संघर्ष का सामना करना पड़ा। कभी ट्रांसपोर्ट किराए में ओवरचार्जिंग को लेकर तो कही सेंटर की तलाश करने पर। सेना भर्ती में अग्निवीर स्कीम लागू होने के बाद पूरे देश में युवाओं ने काफी बवाल किया था। इसको मद्देनजर रखते हुए संडे को अग्निवीरों की भर्ती के लिए रिटेन टेस्ट के चलते पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रहीं। संडे रात तक विभिन्न प्लेटफार्मों में परीक्षार्थियों की भीड़े देखने को मिली।

Posted By: Inextlive