सिख विरोधी दंगों में वांछित पूर्व पार्षद का सरेंडर
कानपुर(ब्यूरो)। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद शहर में हुए सिख विरोधी दंगे के आरोपियों पर एसआईटी का शिकंजा कसता जा रहा है। चार हत्याकांडों में वांछित पूर्व पार्षद कैलाश पाल ने मंगलवार को एसआईटी के सामने सरेंडर कर दिया। कैलाश पर दबौली में हुए चारों हत्याकांडों में शामिल होने का आरोप है। वहीं के ब्लाक किदवई नगर हत्याकांड में शामिल तीन और आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। ब तक एसआईटी दंगे के 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
तीन बार बना पार्षद
डीआईजी एसआईटी बालेंदु भूषण ने बताया कि ई ब्लाक दबौली में ङ्क्षहसा की चार घटनाएं हुई थीं, जिसमें क्रमश: सात, चार, दो और एक सिख की हत्याएं हुई। जांच में सामने आया कि इन सभी घटनाओं में कांग्रेसी नेता कैलाश पाल का हाथ था। उसने ही भीड़ जमा की और लोगों को हत्याओं के लिए उकसाया। बाद में कैलाश तीन बार दबौली से पार्षद भी बना। कैलाश को ये जानकारी हो चुकी थी कि आरोपियों में उसका भी नाम है। ऐसे में उसने मंगलवार दोपहर एसर्आइटी कार्यालय पहुंचकर सरेंडर कर दिया। वहीं एसआइटी ने किदवई नगर हत्याकांड से जुड़े तीन वांछित 85 साल के राजनलाल पांडेय, 70 साल के दीपक और धीरेन्द्र कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में दिल्ली को पीछे छोड़ा
गिरफ्तारी के मामलों में भी कानपुर एसआईटी ने दिल्ली एसआइटी को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली एसआईटी ने दर्ज 293 मामलों में 65 की जांच की और 57 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी। बाकी बचे आठ मामलों में छह में चार्जशीट दायर की। इनमें एक मामले में 12 आरोपी थे, जिन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। बाकी पांच मामलों में केवल आरोपी बनाए और उनमें भी केवल एक गिरफ्तारी की। बाकी ने सरेंडर कोर्ट में किया। अब तक दिल्ली एसआईटी ने 18 को जेल भेजा है, जबकि कानपुर एसआईटी 19 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। डीआइजी एसआईटी ने सब इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप ङ्क्षसह को एसआईटी थाने का प्रभारी बनाया है।
-----------
दबौली हत्याकांड
1-पता: 26 ई/ 9, 10, 11 ब्लाक दबौली
मृतकों के नाम: विशाखा ङ्क्षसह, इनकी पत्नी सरन कौर, बेटी गुरुवचन कौर और चार बेटे जोङ्क्षगदर ङ्क्षसह, गुरुवचन ङ्क्षसह, छत्रपाल ङ्क्षसह, गुरुमुख ङ्क्षसह।
2- पता : 75/9 ई दबौली
मृतकों के नाम: जगजीत ङ्क्षसह, हरचरण ङ्क्षसह, तेज ङ्क्षसह और अमर जीत ङ्क्षसह।
3- पता: 75/ 14 ई दबौली
मृतकों के नाम: भगवान ङ्क्षसह
4-पता: 2 एल/ 28 दबौली प्रथम
मृतकों के नाम: तेज ङ्क्षसह और उनके बेटे सतपाल ङ्क्षसह।
---------------
के ब्लाक किदवई नगर हत्याकांड
पता: 729 के ब्लाक किदवईनगर
मृतकों के नाम:शार्दूल ङ्क्षसह और गुरुदयाल ङ्क्षसह।