निकाय चुनाव के लिए तीन राज्यों से आएंगी ईवीएम
कानपुर(ब्यूरो) सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच तीन राज्यों से ईवीएम मंगवाई हैं। आसाम, पंजाब और बिहार के कुल 11 शहरों यह ईवीएम आई हैं। इसमें कुल 10326 बैलेट यूनिट और 6027 कंट्रोल यूनिट शामिल है। अब इन्हीं ईवीएम के जरिए मेयर और पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा।
आज कलक्ट्रेट में बैठकनिकाय चुनाव सकुशल संपन्न को कराने के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट में बैठक होगी। डीएम विशाख जी की अगुवाई में होने वाली मीटिंग में चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया जाएगा। साथ ही चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इस मीटिंग में जिला निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
7 अप्रैल तक आपत्तियां
पिछले दिनों शासन की तरफ से महापौर के लिए आरक्षण लिस्ट जारी की गई थी। जिसके बाद से चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। ऐसे में सात अप्रैल तक आरक्षण में बदलाव और अन्य शिकायतों को लेकर आपत्तियां मांगी गई हैं। जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद चुनाव डेट स्थिति काफी हद तक क्लियर हो जाएगी।
हाईलाइट्स
- 181 वार्डों की संख्या
- 562 पोलिंग सेंटर
- 1834 पोलिंग बूथ
- 22.87 लाख कुल वोटर्स
- 47 परसेंट महिला वोटर्स
- 53 परसेंट पुरुष वोटर्स
- 11 शहरों से मंगाई ईवीएम
- 10326 बैलेट यूनिट
- 6027 कंट्रोल यूनिट
निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए तीन राज्यों से शहर में ईवीएम मंगाई गई हंै। जिसे सीएसए में कड़ी निगरानी के बीच रखवा दिया गया है। संभावना है कि जल्द ही चुनाव शुरू कराएं जाएंगे।
डॉ। एसके द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी