-सेंट्रल के साथ यूपी गवर्नमेंट ने लागू किया यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट मॉडल, योजनाओं की मॉनिटरिंग व रैंकिंग के लिए टास्क फोर्स का गठन

-हर सरकारी योजना में आने वाली प्रॉब्लम्स को दूर कर समय पर कराना होगा पूरा, विजन डॉक्यूमेंट-2030 और एक्शन प्लान 2024 भी तैयार होगा

-------------

KANPUR: स्वच्छ सर्वेक्षण की तरह ही अब सभी योजनाओं की रैंकिंग की जाएगी। जिससे उसकी हकीकत का पता चल सके। यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट मॉडल को लागू करते हुए स्टेट गवर्नमेंट ने कानपुर में जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में एसएसपी, सीडीओ, नगर आयुक्त समेत जिले 21 अधिकारी भी मेंबर के तौर पर शामिल किए जाएंगे। इस कमेटी का काम हर महीने योजनाओं की मॉनीटरिंग और उस कार्य में आने वाली प्रॉब्लम्स को दूर कर समन्वय के साथ समय से योजना को पूरा करना होगा।

169 टारगेट सेट किए गए

यूनाइटेड नेशन मॉडल के तहत सस्टनेबेल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) को स्टेट गवर्नमेंट ने भी अपनाया है। इसमें 17 गोल्स और विकास से जुड़े 169 टारगेट सेट किए गए हैं। इन गोल्स को अचीव करने के लिए सांख्यकीय व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा एसडीजी नेशनल फ्रेम वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट 2020 में 297 इंडीकेटर्स डेवलप किए गए हैं। जिसमें से टास्क फोर्स को 286 डेवलपमेंट के इंडीकेटर्स पर काम करना होगा। टास्क फोर्स गठन करने के लिए अपर मुख्य सचिव ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

-------------

हर महीने होगी समीक्षा

इस कमेटी का काम केंद्र और राज्य की योजनाओं की मॉनिटरिंग के साथ ही उनको समय पर पूरा कराना होगा। जिससे आम आदमी को योजना का लाभ सही समय पर मिल पाए। सिटी में कई ऐसी योजनाएं हैं जो विभागीय अव्यवस्था का शिकार हो रही हैं और तमाम प्रयासों के बाद भी उनका लाभ आम आदमी को नहीं मिल पा रहा है। कमेटी को हर महीने योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही विजन डॉक्यूमेंट 2030 और स्ट्रेटजी 2024 का एक्शन प्लान भी तैयार कर देना होगा।

-------------

ये होंगी कमेटी की जिम्मेदारियां

-एसडीजी के टारगेट के तहत योजनाओं की मैपिंग और क्रियान्वयन के लिए बजट की व्यवस्था

-जिले लेवल पर तैयार किए गए इंडीकेटर्स की हर महीने गहन समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करना

-जिला विकास योजना और ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान तैयार करना

-जिले लेवल पर विकास खंडों और नगर निकाय के कार्यो की रैंकिंग करना

--------------

टास्क फोर्स में ये अधिकारी होंगे शामिल

कानपुर नगर डीएम- अध्यक्ष

ये होंगे मेंबर

एसएसपी कानपुर, सीडीओ, नगर आयुक्त, डायरेक्टर सामाजिक वानिकी, एडीएम फाइनेंस, सीएमओ, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, अधिशाषी अभियंता विद्युत, उपायुक्त उद्योग, उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीआईओएस, जिला परिवीक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीनेडा, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, एनआईसी, जिला अर्थ व संख्याधिकारी।

Posted By: Inextlive