अब अनपढ़ बिना ऑनलाइन टेस्ट दिए अपना लर्निंग ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस बनवा सकते हैं. इसके लिए किसी कैफे से ऑनलाइन आवेदन कराते समय एजुकेशन के कॉलम में अनपढ़ होने की डिटेल देनी होगी. इसके बाद आरटीओ ऑफिस में परिवहन संबंधी संकेतांक दिखाते हुए ओरल टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.


कानपुर (ब्यूरो)। अब अनपढ़ बिना ऑनलाइन टेस्ट दिए अपना लर्निंग ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए किसी कैफे से ऑनलाइन आवेदन कराते समय एजुकेशन के कॉलम में अनपढ़ होने की डिटेल देनी होगी। इसके बाद आरटीओ ऑफिस में परिवहन संबंधी संकेतांक दिखाते हुए ओरल टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा।

विभाग ने दे रखी है व्यवस्थालर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन टेस्ट देना जरूरी होता है। कंप्यूटर की जानकारी न रखने वाले और अनपढ़ लोग अपना लर्निंग डीएल बनवाने के लिए परेशान रहते हैं। कई लोग इस बारे में जानकारी के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाते रहते हैं। उनका कहना होता है कि वह कंप्यूटर पर ऑनलाइन टेस्ट नहीं दे सकते। दरअसल अनपढ़ लोगों के लिए परिवहन विभाग ने बिना ऑनलाइन टेस्ट दिए लर्निंग लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था दे रखी है। ओरल टेस्ट लिया जाएगा
संभागीय निरीक्षक प्राविधिक अजीत ङ्क्षसह ने बताया कि अनपढ़ को लर्निंग ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस के लिए श्चड्डह्म्द्ब1ड्डद्धड्डठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ पर आवेदन कराना होगा। आवेदन के समय आवश्यक जानकारी भरते समय शिक्षा का कालम आता है। उसमें अनपढ़ लिखना होगा। इसके बाद दफ्तर में सडक़ यातायात से जुड़े संकेतांक दिखाते हुए मौखिक टेस्ट लिया जाएगा। इसमें पास होने पर लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। मैनुअल रूप से संकेताकों के चिह्न दिखाकर उनका टेस्ट लेते हैं। इसके बाद उनका लर्निंग लाइसेंस जारी हो जाता है।

Posted By: Inextlive