कानपुर ब्यूरो तमाम कोशिशों के बाद भी जब स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर कंट्रोल नहीं कर सका. पेशेंट की संख्या दिनों दिन बढ़ती गई. तो फिर विभाग डेंगू का वायरस मरने के लिए ठंड का इंतजार करने लगा. ठंड शुरू होने पर भी राहत नहीं मिली तो विभाग ने आंकड़ों में ही खेल शुरू कर दिया. शासन की नजरों में सिटी में डेंगू के मामलों में कमी दिखाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सैम्पलिंग को ही कम कर दिया है. दो दिन से आधी सैम्पलिंग भी नहीं हो रही है. जिससे डेली डेंगू के नए केसों का आंकड़ा 25 से 30 के बीच रहे. वहीं अभी तक विभाग ने डेंगू से एक भी मौत नहीं दिखाई है. जबकि शहर में डेंगू से ग्रसित कई मरीज जान गवां चुके हैं. यानि जब सिस्टम हो गया फेल तो आंकड़ों में शुरू कर दिया खेल.

कानपुर (ब्यूरो) हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक दो दिन पूर्व तक 350 से 400 के बीच डेली डेंगू के संदिग्ध पेशेंट की सैम्पलिंग हो रही थी। उस समय डेंगू के डेली नए पेशेंट की संख्या 60 के करीब आ रही थी। वर्तमान में डेली दो सौ-सवा दो सौ के आसपास सैम्पलिंग हो रही है। जिसमें डेली डेंगू के नए पेशेंट की संख्या भी आधी हो गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़े साफ बया कर रहे है कि डेंगू के संक्रमण की दर नहीं बल्कि सैम्पलिंग कम कर दी गई है।

आंकड़ों में एक भी मौत नहीं
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक सिटी में डेंगू के एक भी मौत नहीं है। जबकि बीते दिनों महिला टीचर समेत दो बच्चों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जोकि डेंगू से ग्रसित थे। इसी समस्या के चलते उनके परिजनों ने उनको उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। सिटी में डेंगू से अभी तक एक दर्जन से अधिक मौत हो चुकी हैं लेकिन हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों में डेंगू से अभी तक सिटी में एक भी मौत नहीं हुई है।

हैलट से लेकर उर्सला तक
हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक सिटी में डेंगू के आंकड़ों में डिपार्टमेंट ने लगभग अंकुश लगा दिया है। लिहाजा दिन पर दिन डेंगू के पेशेंट की संख्या कम होती जा रही है। जबकि उर्सला, हैलट व कांशीराम की मेडिसिन व जनरल ओपीडी में पेशेंट की लगी लंबी लाइनें हालात की हकीकत बयां कर रही हैं। हैलट में डेली करीब 600 पेेशेंट, उर्सला में 400 के आसपास व कांशीराम में 350 के आसपास पेशेंट की ओपीडी जा रही है। जिससे साफ है कि डेंगू पर कंट्रोल सिर्फ कागजों में हुआ है।

डेट सैम्पलिंग पॉजिटिव केस
22 नवंबर 372 62
23 नवंबर 367 51
24 नवंबर 291 42
25 नवंबर 175 25
26 नवंबर 229 30

Posted By: Inextlive