kanpur@inext.co.in KANPUR : जल निगम के अधिकारी गंगा को निर्मल बनाने में बाधक बने हैं. टैप नालों के जरिए भी लगातार गंगा में पॉल्यूटेड वॉटर गिर रहा है. जाजमऊ स्थित एयरफोर्स और डबका नाला से डोमेस्टिक वेस्ट स

- पॉल्यूशन बोर्ड ने जल निगम को भेजा नोटिस, नाला सही तरह से टैपिंग न करने पर होगी कार्रवाई

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : जल निगम के अधिकारी गंगा को निर्मल बनाने में बाधक बने हैं। टैप नालों के जरिए भी लगातार गंगा में पॉल्यूटेड वॉटर गिर रहा है। जाजमऊ स्थित एयरफोर्स और डबका नाला से डोमेस्टिक वेस्ट सीधे गंगा में जा रहा है। इसको लेकर यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने ऑब्जेक्शन किया है। जल निगम को लेटर लिख कर आगाह किया है कि नालों को गंगा में गिरने से रोका जाए, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण क्षतिपूर्ति को लेकर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

सख्त रुख अख्ितयार किया

प्रयागराज में होने वाले माघ मेला लगने से पहले गंगा को कोई भी पॉल्यूटेड वाटर न जाए इसके लिए यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सख्त रुख अख्तियार किया है। 24 घंटे टैप नालों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें एयरफोर्स और डबका नाला गंगा में अक्सर गिरते पाए गए हैं। इसके अलावा मैग्जीन घाट, सरसैया घाट, गोला घाट और सत्तीचौरा नाला भी गंगा में गिर रहे हैं। यही नहीं परमट घाट नाला को भी हाल ही में टैप किया गया है, लेकिन इस नाले के जरिए भी गंगा में पॉल्यूटेड वॉटर गिरता रहता है। इसको लेकर कमिश्नर डा। राजशेखर भी खासा नाराज हो चुके हैं।

'' गंगा में गिर रहे नालों को लेकर जल निगम से आपत्ति जताई गई है। इसके बाद भी गंगा में पॉल्यूटेड वाटर जाएगा तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.''

-एके आनंद, क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड।

Posted By: Inextlive