बारादेवी-नौबस्ता एलीवेटेड सेक्शन पियर कैप्स का इरेक्शन पूरा
कानपुर (ब्यूरो)। बारादेवी से नौबस्ता के बीच बन रहे मेट्रो के एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण काम तेजी से चल रहा है। फ्राईडे को लगभग 5 किमी लंबे इस सेक्शन के 166 पियर कैप्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) का काम पूरा कर लिया गया। यूपीएमआरसी के सिविल इंजीनियर्स ने निर्माणाधीन बौद्ध नगर स्टेशन के पास निर्माण स्थल पर आखिरी पियर कैप का इरेक्शन किया। इन पियर कैप्स के अलावा इस सेक्शन में 20 क्रॉस आम्र्स का भी इरेक्शन किया जाना है जिनमें से 12 का इरेक्शन किया जा चुका है।
कास्टिंग यार्ड में प्री-कास्ट
मेट्रो के एलिवेटेड निर्माण में पियर कैप्स को पियर (पिलर) के ऊपर रखा जाता है। इन पियर कैप्स पर ही गर्डर्स (यू-गर्डर, आई-गर्डर और डबल टी-गर्डर) का इरेक्शन होता है। एलिवेटेड सेक्शन में यूज होने वाले पियर कैप्स को नौबस्ता स्थित कास्टिंग यार्ड में प्री-कास्ट किया गया था। कास्टिंग यार्ड में निर्माण के बाद क्रेन की मदद से निर्धारित स्थान पर इनका परिनिर्माण किया गया।
मेट्रो एमडी सुशील कुमार ने बताया कि जल्द ही इस सेक्शन के प्री-कास्ट होने वाली सभी संरचनाओं की कास्टिंग का काम भी पूरा हो जाने की उम्मीद है। हमने इस सेक्शन में निर्माण स्थल पर ही तैयार होने वाली पाइलिंग, पाइल कैप्स और पियर्स का निर्माण पहले ही पूरा कर लिया है।