kanpur@inext.co.in kanpur : बेकाबू रफ्तार ने शहर में एक बार फिर कहर बरपाया. अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. कोयला नगर निवासी संजीव कुमार चकेरी स

- सड़क हादसों में दो की मौत, 5वीं मैरिज एनिवर्सिरी पर पार्टी की तैयारी कर रहे बैंक क्लर्क को टैंकर ने कुचला

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : बेकाबू रफ्तार ने शहर में एक बार फिर कहर बरपाया। अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। कोयला नगर निवासी संजीव कुमार चकेरी स्थित एसबीआई में क्लर्क थे। संजीव संडे को किसी काम से उन्नाव गए थे। वापसी में उनकी बाइक पंचर होकर अनियंत्रित हो गई। वे कुछ समझ पाते, इससे पहले पीछे से आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। पुलिस ने हादसे में संजीव की मौत की खबर घरवालों को दी तो कोहराम मच गया। 14 फरवरी को संजीव की शादी की पांचवीं सालगिरह है। सेलिब्रेशन की तैयारियां चल रही थीं। पार्टी के लिए होटल की भी बुकिंग हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि सुबह घर से निकलते समय संजीव ये कहकर निकले थे कि वापस आने पर सरप्राइज देंगे।

एक की मौत, दूसरा सीरियस

सैटरडे की रात महादेवनगर निवासी भगवानदीन अपने साथी कमलेश के साथ अर्मापुर से साइकिल से घर लौट रहे थे। कालपी रोड पर तेज रफ्तार कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया और दोनों घायलों को हैलट में भर्ती कराया। जहां देर रात भगवानदीन ने दम तोड़ दिया। जबकि कमलेश की हालत गंभीर बनी हुई है। अर्मापुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

वैन की टक्कर से दो घायल

पनकी के सुंदर नगर निवासी जाहिद और उनके चचेरे भाई कामिल दोनों एक ही साइकिल से जा रहे थे। पनकी रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कामिल की हालत गंभीर बनी हुई है।

Posted By: Inextlive