कानपुर सेंट्रल स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है. लिहाजा रेलवे अधिकारियों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड सर्कुलेटिंग एरिया में पैसेंजर्स के व्हीकल की एंट्री व एक्जिट प्वाइंट की व्यवस्था को बदलने का निर्णय लिया है. दो दिन पूर्व प्रयागराज डिवीजन से आए एडीआरएम ने प्रोजेक्ट का ब्लू प्रिंट देखने के साथ साइट का इंस्पेक्शन कर स्ट्रक्चर को चेंज करने की अनुमति दे दी है. जनवरी से काम शुरू हो जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत कैंट साइड के गेट नंबर एक पर व्हीकल स्कैनर पहले ही लगाया जा चुका है। अब व्हीकल के एंट्री व एक्जिट प्वाइंट में बदलाव किया जा रहा है। जिसके बाद गेट नंबर एक में लगे व्हीकल स्कैनर से गुजरने के बाद ही वाहनों की स्टेशन पर एंट्री की जाएगी। जिससे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। अपराधिक घटनाओं को रोकना आसान हो जाएगा।

मिलेगी राहत
वर्तमान में स्टेशन के कैंट साइड वाहनों की एंट्री गेट नंबर दो से होती है और एक्जिट गेट नंबर तीन से। कई बार यहां पर पैसेंजर्स को छोडऩे व रिसीव करने वाले वाहन काफी संख्या में खड़े हो जाते है। जिससे पैसेंजर्स को आने जाने में काफी परेशानी होती है। नए व्यवस्था के तहत पैसेंजर्स के वाहनों की एंट्री गेट नंबर एक से होगी। इसके बाद वाहन व्हीकल स्कैनर से गुजर कर पोर्टिको के पास पैसेंजर्स को छोडऩे के बाद गेट नंबर तीन से परिसर के बाहर चले जाएंगे। गेट नंबर दो सिर्फ वीआईपी एंट्री के लिए रखा जाएगा।

कोट
रेल पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत यह निर्णय लिया गया है। जिसकी कवायद रेलवे अधिकारियों ने शुरु कर दी है। इससे हजारों रेल पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive