ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सेंट्रल पर एंट्री
- कोरोना के केस देश में फिर बढ़ने की वजह से रेलवे ने चलाया अवेयर प्रोग्राम
KANPUR। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड व कैंट साइड में पैसेंजर्स को ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर ने देश के कई प्रदेशों में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने की वजह से स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर्स को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। थर्सडे को उन्होंने स्टेशन परिसर का इंस्पेक्शन कर पैसेंजर्स को मास्क लगाने के प्रति अवेयर किया। इसके साथ ही जिन पैसेंजर ने मास्क नहीं लगाया था। उनको हिदायत देकर टीटीई हेल्प डेस्क से मास्क खरीद कर पहनने का आग्रह किया। चोर रास्तों पर लगाई रोककानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि स्टेशन परिसर में 4 चोर रास्तों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। इन रास्तों पर बाउंड्री वॉल बनाने का आदेश सिविल इंजीनियर्स को दिया गया है। इसके साथ ही सिटी साइड सब-वे रास्ते में भी एक ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहाकि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए अभी भी हमको 'दो गज दूरी मास्क है जरूरी' नियम को अपनाना होगा।