सिटी के एंट्री व एक्जिट प्वाइंट का किया जाएगा सौंदर्यीकरण
कानपुर(ब्यूरो)। हाल ही में शहर आए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने इंट्री गेट को संवारने के लिए कहा था। इसी तर्ज पर झांसी-इटावा हाईवे से सिटी में इंट्री गेट पर जल्द संकेतक लगाए जाएंगे। साथ ही कालपी रोड से स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया यानी सेल की ओर से अंदर आने पर अतिक्रमण हटाने के साथ पार्किंग निर्मित कर पनकी धाम की झलक दिखाई जाएगी। नगर निगम, एनएचएआई व केडीए के अधिकारी इस पर काम करेंगे।
ट्रैफिक आईलैंड की तरह विकसित करें
डीएम विशाख जी ने बुधवार को कालपी रोड, पनकी का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सिटी के इंट्री व एक्जिट गेट पर होर्डिंग-बैनर हटा चौराहे विकसित करें। रोड किनारे अतिक्रमण हटा पार्किंग की जगहें चिह्नित करके पब्लिक टॉयलेट बनाए जाएंगे। डीएम ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ स्थलीय निरीक्षण के बाद एनएचएआई के अधिकारियों से कहा, झांसी-इटावा मार्ग से शहर के इंट्री पर संकेत लगाएं। सेल के पास चौराहे को चौड़ा करने संग संवारा जाएगा। स्पष्ट कहा कि इंट्री व एक्जिट गेट पर ऐसी व्यवस्था रहे कि वाहन न फंसे, अनावश्यक होर्डिंग व बैनर हटाएं, ट्रैफिक आइलैंड की तरफ विकसित करें। चौराहे के किनारे गड्ढे को तालाब व पाथवे के रूप में विकसित करने को कहा।
इनक्रोचमेंट हटाकर पार्किंग
डीएम ने निदेश दिए कि इनक्रोचमेंट हटाकर रोड किनारे पार्किंग की जगह चिह्नित करने, पब्लिक टॉयलेट बनवाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए। केस्को, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर देगी। पनकी मंदिर जाने वाले इंट्री रूट के चौराहे को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि रूट में आने वाले बिजली के खंभों को शिफ्ट करें। पनकी धाम की थीम पर विकसित करने के लिए केडीए इसे ले। फोकस लाइट, हरियाली के साथ आकर्षण का केंद्र बनाएं। डीएम ने बताया कि सेल की ओर से अतिक्रमण को लेकर चेतावनी पत्र भेजकर जवाब मांगा गया है।