विकास नगर डिवीजन के अंतर्गत वर्ष 2014 में मैनावती मार्ग पर अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन देने पर असिसटेंट इंजीनियर एकधर चरण राजपूत का डिमोशन कर दिया गया. उनको असिसटेंट इंजीनियर से जेई बना दिया गया है. साथ ही उनको पराग डेयरी डिवीजन में एक्सईएन से संबद्ध कर दिया गया है. वहीं तत्कालीन अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता व लिपिक से कनेक्शन देने मेें केस्को को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाएगी. डिमोलेशन व आर्थिक नुकसान की भरपाई के आदेश यूपीपीसीएल प्रबंधन ने जारी किए हैं.


कानपुर (ब्यूरो) विकास नगर डिवीजन के अंतर्गत वर्ष 2014 में मैनावती मार्ग पर पुरुषोत्तम ग्रीन गेस्ट हाउस में 220 मीटर दिखाकर 600 मीटर दूर तक कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया। इसकी जांच की गई तो जेई एकधर चरण को निलंबित कर दिया गया। हालांकि बाद में उन्हें प्रोन्नत कर सहायक अभियंता बना दिया गया। वहीं वर्ष 2018 में इसी परिसर में दोबारा पांच किलोवाट का कनेक्शन दे दिया गया। इस बार एक्सईएन राहुल यादव ने असिसटेंट इंजीनियर लव बंसल की रिपोर्ट पर कनेक्शन जारी किया था। नियमों को ताक पर रख कर दिए गए लंबी दूरी के कनेक्शन को लेकर जांच कराई गई थी। एकधर चरण राजपूत वर्तमान समय में जरीब चौकी डिवीजन के चमनगंज सबस्टेशन में सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे। अवैध रूप से कनेक्शन दिए जाने के मामले में तत्कालीन अधिशासी अभियंता एके गौतम व लिपिक अनिल यादव से 5.22 लाख रुपये आर्थिक नुकसान की भरपाई भी की जाएगी। एके गौतम वर्तमान समय में सर्वोदयनगर डिवीजन में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं। तीनों की तीन वेतन वृद्धियां भी रोकी गई हैं।

Posted By: Inextlive