- फॉल्ट, ब्रेकडाउन बनने के दावे हुए हवा-हवाई, बिल रिवीजन आदि भी ठप

- ऑफिसेज में ताले डाल कर केस्को मुख्यालय पहुंचे इम्प्लाइज ने किया प्रदर्शन

KANPUR : पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम (पीयूवीवीएनएल) के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में मंडे को इंजीनिययर्स सहित केस्को इम्प्लाइज ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। आफिसेज में ताले डालकर केस्को मुख्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। ऑफिसर्स के दावे हवा-हवाई साबित हुए। कार्य बहिष्कार की वजह से कानपुराइट्स को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। कई इलाकों में दोपहर के फॉल्ट रात तक नहीं बन सके। बिल रिवीजन आदि कार्य भी पूरी तरह ठप रहा।

परेशान लोग शिकायत करते रहे

केस्को इंजीनियर्स ने सुबह 10 बजे से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। बिजलीघर, फूलबाग, नवाबगंज, आरपीएच, साइकिल मार्केट, जीआईसी आदि डिवीजन व सबस्टेशंस के इम्प्लाई केस्को मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में संविदाकर्मियों का भी एक ग्रुप शामिल रहा। जिससे फाल्ट होने पर लोगों को उमस भरी गर्मी से बिजली संकट से जूझना पड़ा। पॉवर क्राइसिस से परेशान लोग सबस्टेशन, कॉल सेंटर और ट्विटर एकाउंट पर शिकायत करते रहे। लेकिन फॉल्ट नहीं बन सके। ख्रासबाजार, छप्पर, आलूमंडी आदि सबस्टेशंस से जुड़े मोहल्लों में रात तक लाइट न आने से वाटर सप्लाई भी नहीं हो सकी। लोगों को पॉवर के साथ ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस से भी जूझे। विरोध प्रदर्शन में देवेंद्र अग्रवाल, विष्णु अवतार पाण्डेय, विजय त्रिपाठी, विष्णु पांडेय, अश्विनी चतुर्वेदी, गौरव दीक्षित, हशमत उल्लाह खां, राकेश कुमार, शिव कुमार गौतम, विपिन गंगवार, सतीश चंद्र आदि शामिल रहे।

--------

यहां घंटो गायब रही लाइट

लाटूश रोड, बादशाही नाका, खासबाजार, रूमा, झकरकटी, कोपरगंज, कलक्टरगंज, दुर्गा विहार नौबस्ता, डीबीएस रोड गोविन्द नगर, हालसी रोड, अफीमकोठी

--------

कब आएगी लाइट

- दुर्गा विहार नौबस्ता की लाइट दोपहर 3.00 बजे गई थी। सबस्टेशन में फोन किया तो बोले स्ट्राइक है कुछ नहीं हो सकता है। लाइट न होने से पानी की समस्या हो गई है। सूरज सिंह

- दोपहर 2.30 बजे बासमंडी की लाइट गई थी। गर्मी से सब परेशान हैं। कई बार कॉल सेंटर और ट्विटर पर शिकायत की, लेकिन रात 8 बजे तक भी लाइट नहीं आई।

शारिक महफूज

- दोपहर में खासबाजार की लाइट चली गई थी। शाम तक नहीं आई। वाटर सप्लाई भी नहीं हुई है। सबस्टेशन पर कॉल रिसीव नहीं हो रही है। पता नहीं कब फॉल्ट बनेगा

पुनीत अग्रवाल

- रूमा में शाम 4 बजे से लाइट नहीं आ रही है। केस्को वाले केवल जवाब दे रहे हैं, लेकिन फाल्ट नहीं बनाया जा रहा है। लाइट गए 5 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं।

योगेश्ा कुशवाहा

--

कॉल सेंटर -- 1912, 9919102123

ट्विटर एकाउंट -- @kescoKANPUR

------

'' पॉवर सप्लाई कॉन्टीन्यू रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। फाल्ट भी बनाए जा रहे हैं। ''

अजय कुमार, एमडी केस्को

Posted By: Inextlive