कर्मचारी ने किया 17.83 लाख का गबन, रुपये मांगने पर कारोबारी को पीटा
कानपुर (ब्यूरो)। रेलबाजार के कारोबारी का हैदराबाद में कैनवास का कारोबार है, जहां काम करने वाले बिधनू के कर्मचारी ने करीब 17.83 लाख रुपये का गबन कर लिया.डीसीपी पूर्वी के आदेश पर रेलबाजार थाने में अमानत में खयानत, मारपीट, धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।
खपरा मोहाल निवासी मो। तनवीर अंसारी के मुताबिक उनकी हैदराबाद के गौलीगुडा चमन में मेसर्स सदर्न इंपोरियम के नाम पर फर्म है, जिसमें कैनवास का काम होता है.उनका भाई अरशद अंसारी प्रबंधक है और बिधनू के इमलीपुर गांव निवासी कर्मचारी रवि काम करता था.रवि बिके हुए माल का पेमेंट लाने का काम भी करता था। सात अक्टूबर 2023 की रात रवि से अरशद की आखिरी बार बात हुई थी।
इसके बाद से उसका न फोन आया और न मिलाने पर उठाया। अनहोनी की आशंका होने पर 13 अक्टूबर को वहां के पुलिस कमिश्नर को रवि की गुमशुदगी के लिए रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजा गया। बाद में कुछ व्यापारियों से संपर्क होने पर पता चला कि रवि फर्म का तगादा ले गया था लेकिन उसे फर्म में जमा नहीं किया गया। जांच कराने पर पता चला कि उसने 17.83 लाख रुपये का गबन किया। 30 अक्टूबर को जब वह भाई के साथ रवि के गांव पहुंचे तो उसके परिजनों ने माफी मांगी और 15 नवंबर तक पूरा हिसाब पहुंचाने का वादा किया।
आरोप है कि उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। जब दोबारा रुपये मांगे तो 17 नवंबर की रात रवि व उसके पिता रनवीर ङ्क्षसह और मामा बउवन यादव व चार-पांच अज्ञात लोग घर में घुस आए और लात-घूंसों से पीटकर धमकी देते हुए भाग गए। रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।