फैक्ट्री में संदिग्ध हालात में कर्मचारी की मौत, थाना घेरा
- मुआवजे की मांग को लेकर थाना घेरकर किया हंगामा
- पुलिस ने दिया आश्वासन तब हुआ मामला शांत > KANPUR : फजलगंज में एक जूता फैक्टरी में दोपहर संदिग्ध हालात में कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। फैक्ट्री मालिक दो लाख रुपए देने को तैयार थे लेकिन परिजन इस पर राजी नहीं हुए। आखिर में पुलिस ने उनको समझा बुझाकर और कार्रवाई आश्वासन देकर शांत कराया। तब सभी वहां से वापस लौटे। सुबह नौ बजे काम पर गए थेसरांयमीता साइड नंबर चार पनकी निवासी पंचम लाल फजलगंज स्थित मेघा शूज लेदर फैक्टरी में काम करते थे। परिवार में उनकी बेटी ज्योति और बेटा जीतू व रितेश हैं। दो साल पहले उनकी पत्नी लक्ष्मी की मौत हो चुकी है। उनके साढू कुलदीप ने बताया कि मंडे सुबह नौ बजे पंचमलाल काम पर गए थे। दोपहर करीब दो बजे फैक्टरी से परिजनों को फोन आया कि पंचम लाल की मौत हो गई है। परिजन समेत आसपास के लोग फैक्ट्री पहुंचे। जहां पता चला कि दोपहर का खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी और पंचम का दम टूट गया। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम करीब सात बजे उनके परिजन तीन दर्जन लोगों के साथ फजलगंज थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस ने उनको शांत कराया। फजलगंज इंस्पेक्टर अमित कुमार तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।