ब्लैक स्पाट खत्म करें, एक्सीडेंट पर करें 'कंट्रोलÓ
कानपुर (ब्यूरो) प्रमुख सचिव ने समीक्षा की इसमें बीते वर्ष के मुकाबले मार्ग दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 38 प्रतिशत की कमी की जानकारी दी गई। इस पर उन्होंने कहा कि सामूहिक जिम्मेदारी से इसे हम और कम कर सकते हैं। उन्होंने प्रत्येक स्कूल में सड़क सुरक्षा क्लब की स्थापना शत प्रतिशत कराए जाने की बात कही साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए कई स्थान पर व विद्यालयों में पेङ्क्षटग व होर्डिंग के जरिए जागरूकता फैलाने का काम तेजी से किया जाए.जो वाहन विद्यालय के लिए नहीं है और चल रहे उन्हें बंद कराया जाए व उनका परमिट खत्म करें।
गाडिय़ों के फिटनेस पर करें फोकस
इसके अलावा विद्यालय प्रबंधतंत्र के साथ बैठक कर स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए स्कूली वाहन की सही से नियमित फिटनेस कराने व सुरक्षा मानक पूरा करने की बात कही। सर्दी के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अभियान चलाया जाए। भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने की बात कही। प्रवर्तन कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों की मांग किए जाने व यातायात व्यवस्थाओं को सु²ढ़ करने को लोक निर्माण विभाग की सहायता से व्यापक स्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिएच्बच्चों उनके अभिभावकों और अध्यापकों को जागरूक होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने और उसके बाद राहत पहुंचाने को सही से काम होना चाहिए। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम सही से चले। एल वेंकटेश्वर लू ने छात्रा श्रेया सचान को समाज के प्रति अपने दायित्वों के कुशल निर्वहन व अन्य व्यक्तियों के लिए एक उदाहरण बनने पर उत्साहवर्धन कर पुरस्कृत किया। डीएम नेहा जैन, एसपी सुनीति, सीडीओ सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा। एके ङ्क्षसह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा। प्रज्ञाशंकर, एआरटीओ प्रशासन मनोज वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन सोमलता यादव रहीं।