बिजली देगी जोर का 'झटका'
-- फिक्स्ड चार्ज, एनर्जी चार्ज के साथ अब मिनिमम चार्ज भी ज्यादा भरना पड़ेगा
-- यूपीपीसीएल ने जारी किया प्रपोज्ड टैरिफ हाइक प्रपोजल KANPUR: थर्सडे को यूपीपीसीएल ने प्रपोज्ड टैरिफ हाइक जारी कर दिया है। जिसमें डोमेस्टिक के अलावा कामर्शियल कन्ज्यूमर्स को भी जोर का झटका दिया गया है। प्रपोज्ड टैरिफ हाइक के अनुसार कामर्शियल कनेक्शन में फिक्स्ड चार्ज व एनर्जी चार्ज के साथ-साथ मिनिमम चार्ज भी बढ़ाया जा रहा है। 4 किवा। तक सेम फिक्स्ड चार्जसिटी में 5.17 लाख से अधिक डोमेस्टिक कनेक्शन हैं। यूपीपीसीएल के प्रपोज्ड पॉवर टैरिफ हाइक में डोमेस्टिक कन्ज्यूमर्स को जोर का झटका दिया गया है। मिनिमम एनर्जी चार्ज 4.90 की जगह 6.20 रुपए प्रति यूनिट प्रस्तावित किया गया है। यह भी केवल 150 यूनिट मंथली का है। इससे अधिक बिजली खर्च करने पर 7.50 रुपए प्रति यूनिट तक चुकाने पड़ सकते हैं। वही कामर्शियल कनेक्शन के मामले में 2 किलोवॉट तक के फिक्स्ड चार्ज का स्लैब खत्म कर दिया गया है। अब 1 से 4 किलोवॉट तक कामर्शियल कन्ज्यूमर को 400 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति महीना चुकाना पड़ सकता है। पहले 2 किलोवॉट तक के लिए 300 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति महीना था.
एनर्जी चार्ज भी ज्यादासिटी में 80 हजार से अधिक कामर्शियल कनेक्शन हैं। फिक्स्ड चार्ज की एनर्जी चार्ज की तरह आने वाले समय में एनर्जी चार्ज भी अधिक चुकाना पड़ेगा। पहले जहां एनर्जी चार्ज की तीन स्लैब थी। अब घटाकर दो कर दी गई है। मंथली 300 यूनिट तक बिजली खर्च पर अब 7 की 7.55 रुपए प्रति यूनिट चुकाना पड़ सकता है। वहीं 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर 8.55 रुपए प्रति यूनिट चुकाना होगा। मिनिमम चार्ज भी 425 और 575 की जगह 550 और 700 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति महीना किए जाने का प्रपोजल है। केस्को के चीफ इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग पॉवर टैरिफ फाइनल करेगा। अभी प्रपोज्ड पॉवर टैरिफ का प्रकाशन किया गया है।
प्रपोज्ड टैरिफ फिक्स्ड चार्ज 4 किलोवॉट तक-- 400 रु.प्रति किवा। प्रति महीना 4 किलोवॉट से अधिक-- 450 रु.प्रति किवा। प्रति महीना एनर्जी चार्ज 300 यूनिट प्रति माह तक-- 7.55 रु। प्रति यूनिट 300 यूनिट प्रति माह से अधिक-- 8.85 रु। प्रति यूनिट मिनिमम चार्ज अप्रैल से सितंबर--700 रु.प्रति किवा.प्रति महीना अक्टूबर से मार्च-- 550 रु.प्रति किवा। प्रति महीना मौजूदा टैरिफ फिक्स्ड चार्ज 2 किलोवॉट तक-- 300रु। प्रति किवा.प्रति माह 2 से अधिक 4 किवा। तक-- 350 रु.प्रति किवा। प्रति माह4 किलोवॉट से अधिक-- 430 रु। प्रति किवा। प्रति माह
एनर्जी चार्ज 300 यूनिट प्रति माह तक --7 रु। प्रति यूनिट 301 से 1000 यूनिट तक प्रति माह-- 8 रु। प्रति यूनिट 1000 यूनिट से अधिक प्रति माह-- 8.30 रु। प्रति यूनिट मिनिमम चार्ज अप्रैल से सितंबर-- 575 रु। प्रति किवा प्रति माह अक्टूबर से मार्च-- 425 रु। प्रति किवा प्रति माह । इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन टोटल कनेक्शन-- 6.12 लाख डोमेस्टिक-- 5.17 लाख कामार्शियल-- 80 हजार पॉवर --12800 लार्ज एंड हैवी-- 860