जनवरी में टाटमिल चौराहे पर आधी रात इलेक्ट्रिक बस मौत बनकर सड़क पर दौड़ी थी. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. जबकि कई की मौत हो गई थी. इलेक्ट्रिक बस का ऐसा ही एक मामला बुधवार को डीएमएसआरडीई पुलिया के पास देखने को मिला. बस ड्राइवर ने स्कूटी में पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसमे सवार एक महिला और व्यक्ति दूर जाकर गिरे. बगल में चल रही मारुति वैन को भी बस ने टक्कर मारी. इतना सब होने के बाद बस का ड्राइवर विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो में बैठ कर मौके से भाग निकला.


कानपुर (ब्यूरो) दरअसल जिस दिशा से बस आ रही थी उस तरफ सीओडी पुल पड़ता है। अक्सर सवारी के चक्कर में बस वाले रेस लगाने लगते है। राहगीरों की माने तो बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। दो इलेक्ट्रिक बसें सीओडी पुल से पुलिया की तरह आ रही थीं, पुलिया थोड़ी ऊंची होने के चलते स्कूटी सवार ने गाड़ी थोड़ी धीरे की। लेकिन दोनों बस वालों में एक दूसरे के आगे निकलने की होड़ लगी थी। दोनों ने स्पीड नहीं कम की और स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार दोनों लोगों को काफी चोटें आई है। पिछली सीट पर बैठी महिला के सर पर काफी चोट आई है। दोनों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive