सिटी के पाल्यूशन को देखते हुए सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों को उतारने के बाद अब इलेक्ट्रिक ऑटो की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है. सिटी में ई-ऑटो की संख्या बढ़े इसके लिए आरटीओ से लेकर एजेंसी तक विभिन्न प्रकार की छूट दी जा रही है. जैसे आरटीओ ई-ऑटो खरीदने पर परमिट चार्ज नहीं ले रहा है. वहीं सीएनजी ऑटो की बजाए इलेक्ट्रिक ऑटो की कीमत काफी कम है.

(कानपुर ब्यूरो) आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक 2004 मॉडल की 25 सौ से अधिक ऑटो व टेंपो का रजिस्ट्रेशन दिसंबर में खत्म हो रहा है। जो रजिस्ट्रेशन रिन्युअल कराकर दूसरा वाहन खरीदेंगे। इन ऑटो व टेंपो व्हीकल ओनर को आरटीओ इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का सुझाव दिया जा रहा है। ई-ऑटो खरीदने पर ही उनका रजिस्ट्रेशन रिन्युअल किया जा रहा है। जिससे उनको आने वाले समय पर किसी प्रकार की समस्या फेस न करनी पड़े।


60 परसमेंट है कीमत
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक सीएनजी ऑटो व टेंपो की अपेक्षा ई-ऑटो की कीमत 60 परसेंट ही है। सिटी के ऑटो व टेंपो एजेंसी में वर्तमान में एक ऑटो की कीमत 5 लाख के आसपास है। वहीं ई-ऑटो की कीमत वर्तमान में तीन लाख के आसपास है। इसके अलावा ई-ऑटो खरीदने पर व्हीकल ओनर को परमिट की जरूरत भी नहीं है। इसके साथ ही सीएनजी के मुताबिक इसका मेंटीनेंस व लागत भी कम हैं।


नहीं होगी नवीनीकरण
एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने बताया कि दिसंबर में सिटी के 25 सौ से अधिक ऑटो व टेंपो का रजिस्ट्रेशन खत्म हो रहा है। जिनका रजिस्ट्रेशन सीएनजी ऑटो व टेंपो खरीदने में रिन्यूवल नहीं कराया जाएगा। उनको ई-ऑटो खरीदने पर ही रजिस्ट्रेशन रिन्युअल किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शासन के आदेशानुसार कानपुर सिटी के पाल्यूशन को कम करने के लिए ई-ऑटो संचालित करने पर जोर दिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive