चुनाव शांतिपूर्ण खत्म होने के बाद शहर के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. आचार संहिता और चुनावी चकल्लस में फंसे डेवलपमेंट वक्र्स को फिर से रफ्तार देने का काम शुरू हो गया है. नगर निगम और स्मार्ट सिटी की कम्पनी ने विभिन्न एरियाज में 450 करोड़ रुपए से डेवलपमेंट वक्र्स का ब्लूप्रिंट तैयार किया है. संभावाना है कि अगले दो महीने में कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे जिनसे शहर की जनता को काफी राहत मिलेगी.

कानपुर (ब्यूरो) अधिकारियों का कहना है कि चुनावी कार्यो के चलते शहर के विकास की रफ्तार थम सी गई थी। अब आचार संहिता हटने के बाद से विकास कार्यो पर फोकस किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 200 करोड़ के और नगर निगम के लगभग 250 करोड़ रुपए से विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 27 करोड़ की लागत से वॉटर सप्लाई सिस्टम को हाईटेक बनाया जा रहा है। इसके लिए जलसंस्थान में वाटर स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन) सिस्टम लगाया जाएगा। जिससे इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन में कमी आएगी। रोजाना लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।

पार्किंग की समस्या से निजात
वीआईपी रोड, सिविल लाइंस और कचहरी रोड पर सड़क पर वाहन खड़े होने की वजह से लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 50 करोड़ की लागत से वीआईपी रोड पर 350 वाहन खड़े करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसका कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।

80 करोड़ से कन्वेंशन सेंटर
चुन्नीगंज में स्मार्ट सिटी के तहत 80.45 करोड़ की लागत से मॉडल कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है। इस कन्वेंशन सेंटर को 13700 स्क्वायर मीटर एरिया में बनाया जा रहा है। 7 जनवरी को कमिश्नर ने भूमि पूजन किया था, चुनाव के बाद अब कार्य को तेज कर दिया गया है। कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल एक्टिविटी हब बनाने के लिए इसे बनाया जा रहा है।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
दुबई बुर्ज खलीफा, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज पर फूलबाग स्थित गांधी भवन में जल्द लेजर लाइट शो का नजारा आप देख सकेंगे। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत छह करोड़ की लागत से इसका कार्य शुरू किया जा रहा है। अप्रैल में इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। इसे शुरू करने का उद्देश्य है कानपुर में पर्यटन का बढ़ावा देना।

इनडोर गेम्स इंटरनेशनल लेवल
स्मार्ट सिटी के तहत 42 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल लेवल का इनडोर पालिका स्टेडियम बनाने के कार्य में तेजी आई है। इसमें एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और क्लब भी बनेगा। जिसे लोग पैसे देकर किराए पर यूज कर सकेंगे। इसमें कॉमर्शियल एक्टिविटी करने के लिए भी खूब स्पेस दिया जाएगा। मल्टीपर्पज स्पोट्र्स कांप्लेक्स को इंटरनेशनल लेवल की तरह ही डिजाइन किया गया है।

Posted By: Inextlive