स्थानीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 मई को होगी. गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी और 13 मई शनिवार सुबह 8 बजे से नौबस्ता गल्ला मंडी मेंं काउंटिंग शुरू हो जाएगी. यानी इसके कुछ देर बाद से रिजल्ट आना शुरू हो जाएगा. स्थानीय निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर और डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी समेत अन्य अधिकारियों के साथ गल्ला मंडी का दौरा किया.

कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम 110 वार्डों के महापौर और पार्षद के लिए कुल 22 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं, जिनमें ईवीएम रखी जानी हैं। परिसर में नगर पंचायत बिठूर से सम्बन्धित एक स्ट्रांग रूम भी स्थापित है, जिसकी काउंटिंग के लिए दुग्ध मंडी नीलामी चबूतरे को चिन्हित किया गया है। उक्त निवार्चन से सम्बन्धित मतगणना के लिए छायादार नीलामी चबूतरों (हॉल) को चिन्हित किया गया है, जिन पर मतगणना का कार्य सम्पन्न किया जायेगा। वहीं, मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है।

पोलिंग पार्टियों के लिए ईवीएम
मंडी परिसर में सीसीटीवी कक्ष, मास्टर कंट्रोलरूम, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, आब्जर्वर कक्ष, सुरक्षा बलों के लिए कक्ष आदि की व्यवस्थाएं की गई है। वहीं कमिश्नर ने मतगणना में लगे कर्मचारियों व प्रत्याशियों समेत प्रतिनिधियों के लिए मतगणना स्थल पर एंट्री व पोलिंग पार्टियों के लिए ईवीएम को लाने और ले जाने के लिए मार्ग को चिन्हित करने को कहा गया है। साथ ही पोलिंग सेंटर्स पर सभी मूलभूत सुविधा टॉयलेट, ड्रिंकिंग वाट, रैम्प, फर्नीचर, लाइटिंग व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

गैर हाजिर होने पर नोटिस
वहीं, डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने मंडी परिसर में वार्ड वाइज ईवीएम व कैंडीडेट सेटिंग को लेकर व्यवस्थाओं को परखा। डीएम ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि नवीन गल्ला मंडी परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाए। साथ ही उक्त रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाए। वहीं स्ट्रांग रूमों के रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के गैर हाजिर होने पर सभी रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस दिया गया। इस दौरान एडीएम सिटी अतुल कुमार, एडीएम राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive