डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के दौरान बजने वाला सांग &गाड़ी वाला आया घर से कूड़ा निकाल... के साथ अब मतदान बहुत जरूरी है अपने मत का प्रयोग जरूर करें... यह भी जल्द ही लोगों को सुनने को मिलेगा. यहीं नहीं मॉल से लेकर शॉप तक मेडिसिन के पर्चे से लेकर गैस की होम डिलीवरी में मिलने वाली पर्ची में भी वोटिंग के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए मैसेज व पोस्टर वार डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन शुरू करने जा रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के दौरान बजने वाला सांग &गाड़ी वाला आया, घर से कूड़ा निकाल के साथ अब मतदान बहुत जरूरी है, अपने मत का प्रयोग जरूर करें यह भी जल्द ही लोगों को सुनने को मिलेगा। यहीं नहीं मॉल से लेकर शॉप तक, मेडिसिन के पर्चे से लेकर गैस की होम डिलीवरी में मिलने वाली पर्ची में भी वोटिंग के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए मैसेज व पोस्टर वार डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए डीएम व डीईओ राकेश कुमार सिंह ने वेडनेसडे को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन के अफसरों के साथ मीटिंग कर प्लानिंग के निर्देश दिए।

स्कूलों में प्री इलेक्शन पीटीएम
डीएम व डीईओ राकेश कुमार सिंह ने मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वीप प्रोग्राम के तहत सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पिटल में पर्चों पर &मतदान अवश्य&य करने की अपील की मोहर लगायें, अधिक फुट-फॉल के प्लेस पर होर्डिंग व पर्चों पर टैग लाइन लगवायें। इसके अलावा सभी बैंकों में पोस्टर, बैनर ऐसे प्लेस पर लगाएं जहां लोग देख सकें। डीआईओएस व बीएसए सभी स्कूल, कॉलेज होर्डिंग लगवाए। साथ ही चुनाव पाठशाला व बच्चों के पैरेंट्स को वोट देने की अपील जैसा पत्र लिखवाना व उसे उनके पैरेंट्स के देने का प्रोग्राम चलाएं। सभी इंटर कालेजों में डेमोक्रेसी रूम बनाकर चुनाव संबंधी कंटेंट चलवाए। सभी स्कूलों में प्री इलेक्शन पीटीएम कराएं।

इस तरह से किया जाएगा वोटिंग के लिए अवेयर

सिलेंडर में पंपलेट चिपकाकर
डीएसओ ने सभी कोटेदारों की मीटिंग कर पेट्रोल पम्प व गैस एजेंसी की बैठक कर बैनर व होर्डिंग लगवाने के साथ सिलेंडर पर पम्पलेट चिपकाकर डिलीवरी कराने के लिए कहा। इसके लिए पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, पेट्रालियम कम्पनियों के रीजनल अफसरों के साथ बैठकी की। आंगनवाड़ी सेंटर पर पोस्टर व बैनर लगाने के साथ बच्चों की माताओं के साथ बैठक कराते हुए इलेक्शन में वोट करने की अपील के साथ जागरूकता अभियान चलाएं।

मनरेगा मजदूरों से भी अपील
सभी ब्लाक ऑफिस व पंचायत भवनों पर हार्डिंग, बैनर लगाकर सभी रोजगार सेवकों, पंचायत मित्रों के साथ प्रधानों के साथ बैठक कर 100 प्रतिशत मतदान की अपील करें। साथ ही सभी पंजीकृत मनरेगा मजदूरों से अपील करें। एनआरएलएम समूह की महिलाओं की गांव में बैठक कराते हुए इलेक्शन सहभागिता के महत्व पर चर्चा करते हुए बैठक की जाएगी।

व्हीकल पर लगाए जाएंगे पोस्टर
एआरटीओ को ट्रांसपोर्ट यूनियन से बात करें, बैठक कर सभी ई-रिक्शा, ऑटो, प्राइवेट बसों पर पोस्टर लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत भी अपनी सीमा में होर्डिंग व गार्बेज कलेक्शन व्हीकल में स्टीकर व जागरूकता सॉन्ग बजाएंगे।

केडीए में भी पोस्टर वार
केडीए सचिव से कहा गया कि केडीए में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसके लिए केडीए कैंपस में वोटिंग की अपील करते हुए बड़ी होर्डिंग लगाई जाए और किसी प्रकार की रसीद कट रही हो तो उस पर मतदान की अपील की जाए। इसके अलावा सीएमओ आईएमए के साथ बैठक कर कर चुनाव को जन चेतना में लाने के लिए कार्रवाई करें।

सोशल मीडिया पर भी रील से अवेयर
डीएम ने प्रमुख हस्तियों, व्यक्तियों से वोटिंग संबंधी अपील, (जो अराजनैतिक हों) वीडियो, मीडिया एंफ्ल्युएंसर व यूट्यूबर से वोट करने संबंधी रील, वीडियों बनाते हुए सीईओ आफिस का टैग कराने की कार्रवाई का निर्देश दिया। कार्यवाही सुनिश्चित करायें। मेडिकल की दुकानों पर पोस्टर व पर्चों पर मतदान की अपील कराई जाए।

Posted By: Inextlive