फ्लॉप शो साबित हो रही आसान किश्त योजना
-डिफॉल्टर्स पर बकाया की वसूली के लिए यूपीपीसीएल ने शुरू की थी आसान किश्त योजना, 20 दिन में दो परसेंट भी नहीं वसूल पाए
- 53 हजार से अधिक डिफॉल्टर्स में सिर्फ एक हजार ने ही कराया रजिस्ट्रेशन, 51.81 करोड़ के टारगेट में सिर्फ 54 लाख की वसूली -------------------------------------- kanpur@inext.co.in KANPUR: डिफॉल्टर्स से वसूली के लिए जोर-शोर के साथ शुरू की गई यूपीपीसीएल की आसान किश्त योजना(ईआईएस) कानपुर में फ्लॉप शो साबित हो रही है। केस्को इम्प्लाइज की लापरवाही के कारण अभी तक केवल एक हजार ही डिफॉल्टर रजिस्ट्रेशन करा सके हैं, जबकि टारगेट पर 53 हजार से अधिक डिफॉल्टर है। इनसे केस्को लगभग 54 लाख रुपए ही केस्को वसूल सका है। यानि टारगेट का महज एक परसेंट। सरचार्ज माफयूपीपीसीएल ने 4 किलोवॉट कनेक्शन तक के डिफॉल्टर्स के लिए आसान किश्त योजना लागू की है। इसमें रजिस्ट्रेशन कराकर बिल के साथ एरियर की किश्तें जमा करने वाले डिफॉल्टर्स का अक्टूबर, 2019 तक पूरा सरचार्ज माफ किया जाना है। केस्को में 11 नवंबर से यह स्कीम लागू हुई है। स्कीम की लास्ट डेट 31 दिसंबर हैं। स्कीम शुरू होने के एक महीने होने वाले हैं, लगभग एक महीने बाद भी केस्को में इसमें दो परसेंट भी सक्सेस नहीं मिली है।
53 हजार कन्ज्यूमरइस स्कीम के अर्न्तगत 53,052 कन्ज्यूमर आ रहे हैं। इन पर लगभग 51.81 करोड़ रुपए बिजली का बिल और करीब 9.65 करोड़ रुपए सरचार्ज बकाया है। इसमें सबसे अधिक 4 किलोवॉट के डोमेस्टिक डिफॉल्टर सर्किल 3 के हैं। इसमें जाजमऊ, हैरिसगंज, नौबस्ता, देहली सुजानपुर और हंसपुरम डिवीजन हैं। इनमें डिफॉल्टर्स की संख्या 20 हजार से अधिक है। इन डिफॉल्टर्स पर 21.90 करोड़ से अधिक रुपए बिजली के बिल के रूप में बाकी हैं. इन पर सरचार्ज लगभग 45.86 लाख रुपए है।
कानपुर में ईआईएस की स्थिति 53 हजार से ज्यादा कन्ज्यूमर आ रहे हैं इस स्कीम के अर्न्तगत 51 करोड़ 81 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है इन पर 9 करोड़ 65 लाख रुपए के करीब सर चार्ज भी बकाया है 100 परसेंट सरचार्ज माफ किया गया है स्कीम के तहत 999 कंज्यूमर्स ने अब तक योजना में कराया है रजिस्ट्रेशन 11 नवंबर से 31 दिसम्बर तक है स्कीम की अवधि केवल एक परसेंटइस स्कीम को लागू हुए 20 दिन से अधिक हो चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक लगभग 1 हजार ही डिफॉल्टर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है और टारगेट की करीब एक परसेंट धनराशि ही जमा हो सकी। इस स्कीम के फ्लॉप होने का मेन रीजन इसका प्रचार-प्रसार न किया जाना बताया जा रहा है। लोगों तक पूरा सरचार्ज माफ होने की जानकारी ही नहीं पहुंच सकी है।
मंडे को विडियो कांफ्रेसिंग में यूपीपीसीएल के एमडी एम। देवराज ने इस स्कीम की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली। इसमें केस्को एमडी अजय कुमार माथुर, चीफ इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार आदि ऑफिसर शामिल थे। केस्को एमडी अजय कुमार ने बताया कि आसान किश्त योजना में तेजी लाई जाएगी। इसके लिए सर्किल वाइज एक्सई,असिसटेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर की मीटिंग भी की गई है। स्कीम की जानकारी के साथ डिफॉल्टर्स के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। । आसान किश्त योजना डिवीजन-- इलीजिबल कन्ज्यूमर- रजिस्ट्रेशन नवाबगंज--1456-- 25 फूलबाग-- 2094-- 10 जरीबचौकी--2589--78 बिजलीघर परेड--4159--57 आलूमंडी-- 1877-19 गुमटी-- 295-- 17 दादा नगर-- 531--26 गोविन्द नगर-- 2167--42 वर्ल्ड बैंक बर्रा-- 1988--11 पराग डेयरी-- 1927--30 किदवई नगर-- 3496--77 जाजमऊ--3398-- 49 हैरिसगंज-- 3969--73 नौबस्ता--2735--92 दहेली सुजानपुर-- 5768--88 हंसपुरम-- 4393--116 कल्याणपुर-- 3012--51 सर्वोदय नगर-- 2011--32 विकास नगर-- 2696--34 रतनपुर--2491--72