-एयरपोर्ट टर्मिनल तैयार करने को गवर्नमेंट ने 8 महीने का दिया था वक्त, अभी तक सिर्फ 10 परसेंट काम हुआ

-निर्माण करने वाली कंपनी ने लॉकडाउन, बारिश में जलभराव को बताया कारण, एक साल का मांगा वक्त

KANPUR: लॉकडाउन और बारिश में जलभराव से नए एयरपोर्ट टर्मिनल का काम काफी पिछड़ गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से इस समस्या को लगातार उठाया जा रहा था, लेकिन वक्त रहते इस पर जिम्मेदार विभागों ने ध्यान नहीं दिया। मंडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया तो पता चला कि सिर्फ 10 परसेंट निर्माण पाया गया। इसको लेकर एयरपोर्ट पर ही कमिश्नर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें डीएम आलोक तिवारी, केडीए वीसी राकेश सिंह, इंडियन एयरफोर्स के एओसी बाल मुरली, जीएम सिविल एएआई, एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा मौजूद रहे।

कई और रुकावटें

निर्माण इकाई यूपीआरएनएन ने सरकार से सितंबर-2021 तक निर्माण पूरा करने के लिए वक्त मांगा है। एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण को लेकर और भी कई रुकावटें हैं। कमिश्नर ने सभी विभागों से कार्यो की डेडलाइन तय करने को कहा। हाईवे से लिंक रोड, हाई टेंशन लाइन अंडरग्राउंड केबलिंग, वाटर ड्रेनेज सिस्टम, इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के लिए तय समय पर काम पूरा करने के लिए कहा।

''कानपुर एयरपोर्ट नए टर्मिनल का निर्माण सरकार की प्राथमिकताओं में है। तय डेडलाइन पर हर विभाग को कार्य पूरा करना होगा। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.''

-डा। राज शेखर, कमिश्नर, कानपुर मंडल।

Posted By: Inextlive