फर्जीवाड़ा कर गायब कर दी केडीए से फाइलें
- फर्जी कागजात के जरिए रजिस्ट्री वाले लगभग 8 प्लॉट्स की फाइल हैं गायब
KANPUR: केडीए के दस प्लाट्स की फर्जी कागजात के जरिए रजिस्ट्री किए जाने के मामले में एफआईआर किए जाने से अफरातफरी मच गई है। इस फर्जीवाड़ा में शामिल रैकेट ने पहले फर्जी रजिस्ट्री की, बाद में उसकी पूरी फाइल ही गायब कर दी। अभी तक 10 में से 8 फाइलों तक ऑफिसर पहुंच ही नहीं सके हैं। 6 का पता हो गया लापतागौरतलब है कि थर्सडे की देर रात केडीए सेक्रेटरी एसपी सिंह ने फर्जी कागजातों से दस प्लाट्स की रजिस्ट्री को लेकर एफआईआर कराई। केडीए के एक रिटायर्ड क्लर्क रामजी मिश्रा व एक मौजूदा क्लर्क कंचन गुप्ता सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें फूलनदेवी, सुमनदेवी, गुल्लू सिंह, गीता देवी शुक्ला, कुन्ती देवी और सोनी गढ़ी का पता तो दूर उनके पिता या पति का नाम तक की जानकारी केडीए ऑफिसर्स को नहीं मालूम है। जबकि इस मामले की शिकायत एक्स एमएलए नीरज चतुर्वेदी ने लगभग करीब एक साल पहले शासन से की थी। जांच भी शुरू की गई, पर केडीए के ऑफिसर्स को फाइलें नहीं मिली। केडीए इम्प्लाइज के मुताबिक फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेट ने फर्जी कागजातों के जरिए प्लाट्स की रजिस्ट्री कर फाइलें गायब कर दी है। जिससे यह खुलासा न हो सके कि फाइलों में लगी बैंक जमा रसीदें, एलॉटमेंट लेटर या अन्य कागजात पकड़ में न आ सके। वहीं केडीए सेक्रेटरी के जरिए की गई एफआईआर में भी अब संशोधन कराए जाने की तैयारी हो रही है। अब सेक्रेटरी की जगह संबंधित सेल जोन प्रभारियों का नाम किया जा सकता है।
इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज रामजी मिश्रा, विद्या देवी, रामकिशोर दीक्षित, कटोरी देवी, फूलन देवी, सुमन देवी, गुल्लू सिंह, गीता देवी शुक्ला, कुंती देवी, सोनी गढ़ी, राजपाल सिंह, कंचन कुमार गुप्ता, सिद्देश्वरी देवी, रमेश चन्द्र, छोटेलाल व श्रीकृष्ण द्विवेदी फर्जी कागजातों से इन प्लाट्स की रजिस्ट्री - 260 वाई ब्लाक स्कीम 2 किदवई नगर, 56 ब्लाक ई पनकी, 660 ब्लाक ई योजना 40 पनकी, 847 ब्लाक बी पनकी, 120 ब्लाक डब्ल्यू-2 योजना जूहीकला, 38 ब्लाक डब्ल्यू 2 योजना जूही, 756 ब्लाक डब्ल्यू जूही 2, 1448 डब्ल्यू 2 जूही 2, 1448 ब्लाक डब्ल्यू 2 जूही 2, 762 ब्लाक डब्ल्यू 1 जूही 2