अब नहीं खोएंगे एजूकेशनल डॉक्यूमेंट
- एजूकेशनल डॉक्यूमेंट डिजीलाकर में रख सकेंगे स्टूडेंट, काउंसिल ने वेबसाइट पर जारी किया सर्कु लर
- पहली बार आईसीएसई के स्टूडेंट्स को मिली सहूलियत, अभी तक सीबीएसई की ओर से दी जाती है यह सर्विस KANPUR: अब स्टूडेंट्स के एजूकेशनल डाक्यूमेंट नहीं खोएंगे। काउंसिल की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसके मुताबिक आईसीएसई के स्टूडेंट्स अब अपने एजूकेशनल डॉक्यूमेंट डिजीलॉकर में रख सकेंगे। अभी तक यह सर्विस सीबीएसई देता रहा है।काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) से पढ़ाई करने वाले 12वीं के छात्र अब अपने सभी जरूरी एजूकेशनल डॉक्यूमेंट डिजीलाकर अकाउंट में रख सकेंगे। काउंसिल की ओर से पहली बार इसी सेशन से यह सहूलियत स्टूडेंट्स को दी गई है। इन एजूकेशनल डॉक्यूमेंट में स्टूडेंट्स की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पा¨सग सर्टिफिकेट समेत अन्य डॉक्यूमेंट शामिल हैं। काउंसिल की ओर से इस संबंध में वेबसाइट पर सर्कुलर भी अपलोड कर दिया गया है।
आखिर क्यों पड़ी जरूरत?
आइसीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर केवी ¨वसेंट ने बताया कि हर साल कई स्टूडेंट्स की शिकायत रहती थी, कि उनका कोई न कोई एजूकेशनल डॉक्यूमेंट खो गया, या फिर कोई दूसरी दिक्कत हो गई। काउंसिल के पास भी देश भर से हजारों मामले ऐसे आते थे। इसलिए, अब काउंसिल ने स्टूडेंट्स के लिए डिजीलाकर अकाउंट की व्यवस्था कर दी। सीबीएसई में यह व्यवस्था पिछले कई वर्षो से है।
कैसे बना सकेंगे डिजीलाकर अकाउंट? जिन स्टूडेंट्स को अपना डिजीलाकर अकाउंट बनाना होगा, वह अपने मोबाइल नंबर से पहले काउंसिल की वेबसाइट पर लाग इन करेंगे। इसके बाद एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) स्टूडेंट को मिलेगा। उस ओटीपी की मदद से स्टूडेंट अपना अकाउंट बना सकेंगे।