घुटने में गठिया और जोड़ों में प्रॉब्लम होने की एक वजह घुटने की कार्टिलेज में चर्बी का जमा हो जाना भी है. यह मोटापे की वजह से भी होता है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहे आईएमए के सीजीपी रिफ्रेशर कोर्स में आए मैक्स अस्पताल दिल्ली के ऑर्थोपेडिक एक्सपर्ट डॉ.अखिलेश यादव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में होटलों और रेस्टोरेंट्स में खाना बनाने के लिए पाम आयल यूज किया जाता है. लंबे वक्त तक ऐसे तेल में तली चीजें खाने से घुटनों की कार्टिलेज में कोलेस्ट्राल जमने लगता है. जिससे घुटनों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. डॉ.अखिलेश ने घुटनों को सही रखने के कई टिप्स भी दिए. इस दौरान डॉ.रवि गर्गडॉ.संजय रस्तोगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.


कानपुर (ब्यूरो) एसजीपीजीआई लखनऊ से आए न्यूरो सर्जन डॉ.अवधेश कुमार जायसवाल ने न्यूरो सर्जरी में इंडोस्कोप के इस्तेमाल पर चर्चा की। बताया कि नए एडवांस्ड इंडोस्कोप से अब ब्रेन की कई सर्जरी बिना चीरा लगाए नाक के रास्ते की जाती हैं। जोकि ज्यादा सुरक्षित और कम वक्त लेती हैं। इससे पोस्ट ऑपरेटिव दर्द, ब्लड लॉस भी कम होता है और पेशेंट की रिकवरी भी जल्दी होती है। इस सेशन में उनके साथ डॉ.राजीव कैंथ, डॉ.पीयूष मिश्रा, डॉ। देवाज्योति देबरॉय मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यूरिन में ब्लड आए तो अलर्ट
आईएमए सीजीपी में मैक्स अस्पताल दिल्ली से आए यूरोसर्जन डॉ.विकास देसाई ने यूरिन में ब्लड आने की प्रॅाब्लम जिसे हिमेट्यूरिया कहते हैं, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूरिन में ब्लड आने की वजहों में कैंसर से लेकर स्टोन होना जैसी कई बातें अहम हैं। ऐसा होने पर प्रॉपर जांच कराना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि यूरिन से ब्लड आने के 25 परसेंट मामलों में कैंसर होने की संभावना भी होती है। इस सेशन में डॉ.देसाई के साथ यूरोलॉजिस्ट डॉ.विकास झुनझुनवाला, आईएमए प्रेसीडेंट डॉ.बृजेंद्र शुक्ला, डॉ.विकास मिश्रा, डॉ.शालिनी मोहन प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive