ग्वाटेमाला में वेडनेस को आए स्ट्रांग अर्थक्वेक में 48 लोगों की डेथ हो गई. मेक्सिको बार्डर से लगते इस पहाड़ी शहर में कई इलाकों में लैंडस्लाइड हुआ. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई.


लास्ट 36 इयर में मध्य अमेरिकी देश में आया यह सबसे भीषण भूकंप है। इससे पहले 1976 में आए भूकंप में बीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सैन मार्कोस राज्य में ज्यादातर मृतक जमीन में ही दफन हो गए। भूकंप के बाद करीब सौ लोग लापता हैं। जबकि सैकड़ों घायल हैं। भूकंप लोकल टाइम के अकॉर्डिंग 10.35 मिनट पर आया, जब लोग अपने काम में लगे हुए थे। ग्वाटेमाला के 22 प्रांतों में सिर्फ एक को छोडक़र सभी प्रांतों में भूकंप से नुकसान होने की खबर है। भूकंप के झटके 760 मील (1223 किमी) दूर मेक्सिको सिटी तक महसूस किए गए।
राष्ट्रपति ओटो पेरेज ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सैन मार्कोस में 40 लोग मारे गए। जबकि समीपवर्ती इलाकों में आठ लोगों के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने तीन दिन के शोक की घोषणा की है। स्थानीय रेड क्रास के प्रमुख कार्लोस इनराक्यू अलवारादो ने बताया कि अकेले सैन मार्कोस में 75 से ज्यादा घर ढह गए। भूकंप के कारण जेल को पहुंचे नुकसान के कारण 101 कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करना पड़ा।

Posted By: Inextlive