हेड पोस्ट ऑफिस में मिलेंगे ई-स्टांप
कानपुर(ब्यूरो)। ई स्टांप अब पोस्ट ऑफिस से भी मिल सकेंगा। इसकी शुरुआत न्यू ईयर से की जा रही है। पोस्ट ऑफिस से ई-स्टांप मिलने से लोगों को सहूलियत होगी। फस्ट स्टेज में सिटी के हेड पोस्ट ऑफिस सहित 11 ड्रिस्ट्रिक्ट में पायलट प्रोजेक्ट के रूप से इसकी शुरुआत की जा रही है। धीरे-धीरे इसकी सुविधा सभी पोस्ट ऑफिस में की जाएगी।
ई स्टांप के कमीशन के खेल पर लगेंगी रोकवेंडर ई-स्टांप पर मिलने वाले कमिशन से अधिक रुपये लेकर इसको बेचते है। पोस्ट ऑफिस में ई-स्टांप सुविधा से यह प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत कानपुर प्रधान डाकघर सहित लखनऊ जीपीओ, कलेक्ट्रेट पोस्ट ऑफिस आगरा, प्रयागराज कचहरी हेड पोस्ट ऑफिस, वाराणसी कचहरी पोस्ट ऑफिस, गोरखपुर कचहरी पोस्ट ऑफिस, सहारनपुर हेड पोस्ट ऑफिस, गौतमबुद्धनगर सेक्टर 34 पोस्ट ऑफिस, गाजियाबाद हेड पोस्ट ऑफिस, बिजनौरहेड पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा शुरू की जा रही है।
डिप्टी पोस्टमास्टर नागेश सचान ने बताया कि मंडे को हेड पोस्ट ऑफिस में ई-स्टांम बिक्री की शुरूआत हो जाएगी।