वीआईपी रोड, जीटी रोड पर ई-रिक्शा बैन
कानपुर (ब्यूरो) सिटी के ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए सैटरडे डीएम नेहा शर्मा ने नर्वल तहसील में एसीएम, पुलिस, एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित आटो, टेंपो टैक्सी स्टैंड को अगले तीन दिनों में अभियान चलाकर हटा दिया जाए। स्टैंड संचालन के लिए स्थान चिन्हित करते हुए व्यवस्थित तरीके से संचालन कराया जाए। जहां पैसेंजर्स के बैठने के लिए टीनशेड व पेयजल की व्यवस्था भी होना आवश्यक है। डीएम ने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से अभियान चलाने के निर्देश दिए।
अभियान चलाने को गठित की टीम
सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीएम नेहा शर्मा ने सात टीमों का गठन किया गया। जिसमें एआरटीओ, एसीएम, पुलिस व ट्राफिक पुलिस के अधिकारी होंगे। सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर अभियान चलाएंगी।
इन चौराहों में टैंपो स्टैंड होंगे
डीएम ने बैठक में कहा कि फस्र्ट फेस में सिटी के पांच बड़े व्यस्ततम चौराहों पर नगर निगम टेंपो टैक्सी स्टैंड को विकसित कर उसका संचालन करेगा। जिसमें झकरकटी बस अड्डा, बड़ा चौराहा, रामादेवी, नौबस्ता और रावतपुर शामिल है। यहां पैसेंजर्स की मूलभूत सुविधाओं जैसे बैठने, पेयजल, टॉयलेट आदि का भी सुविधा भी होगी।