- शहर के उद्यमियों को ऑनलाइन एग्जीबिशन का मंच देने की प्लानिंग कर रहा उद्योग निदेशालय

KANPUR : कोरोना काल में बदहाल हुए उद्योगों को ई-एग्जीबिशन से रफ्तार मिलेगी। डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज ने इसकी प्लानिंग की है। जिसके आधार पर ई-एग्जीबिशन का खाका बनाया जा रहा है। वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट को इसमें प्रमुख रूप से शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अन्य उद्यमी भी अपने-अपने उत्पादों की एग्जीबिशन ऑनलाइन लगा सकेंगे।

देश विदेश के कस्टमर्स तक

देश विदेश के कस्टमर्स तक अपने प्रोडक्ट दिखाने के लिए उद्योग निदेशालय उद्यमियों को ई-एग्जीबिशन का एक ¨लक देगा। इसके जरिए वह देश विदेश के कस्टमर्स तक पहुंच सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते मंदी की मार झेलने वाले उद्योग ई-प्रदर्शनी के जरिए फिर से अपने पैर जमा सकेंगे। इस एग्जीबिशन के जरिए उनके प्रोडक्ट के गुण केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, यूके, फ्रांस व जर्मनी समेत अन्य देशों तक पहुंच सकेंगे। ऑनलाइन प्रदर्शनी में चर्म व होजरी जैसे वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के अलावा रबर, प्लास्टिक, इंजीनिय¨रग, लकड़ी व हार्डवेयर समेत अन्य उद्योगों के प्रोडक्ट लगा सकेंगे। इसी महीने कोरोना का हाल देखने के बाद ई-प्रदर्शनी की इस प्लान को ऑपरेट किया जाएगा।

'' इस ई-एग्जीबिशन से उद्यमियों को आर्डर मिलने की राह खुलेगी। जिन उद्योगों ने कोरोना की दूसरी लहर में नुकसान झेला है उनके लिए यह प्लेटफार्म आशा की किरण से कम नहीं होगा.''

सर्वेश्वर शुक्ला, ज्वाइंट डायरेक्टर उद्योग निदेशालय

Posted By: Inextlive