सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की ओर से बनाए गए ई-लाइब्रेरी एप से स्टूडेंट्स चौबीस घंटे अपने कोर्स की किताबें ऑनलाइन पढ़ सकेंगे. लाइब्रेरी को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है. स्टूडेंट्स आनलाइन कभी भी अपनी पसंद के आर्टिकल ई-बुक्स ई-रिसर्च पेपर शोधग्रंथ व वीडियो लेक्चर देख व पढ़ सकते हैं. यह जानकारी पुस्तकालयाध्यक्ष डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने फ्राईडे को दी. वे हेल्थ साइंस विभाग एवं लाइफ साइंस विभाग की ओर से ई-रिसोर्सेज के बेहतर उपयोग टॉपिक पर व्याख्यान में बोल रहे थे.


कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने बताया कि ई-लाइब्रेरी के माध्यम से सभी कंटेंट व इंटरनेट पर उपलब्ध सभी फ्री संसाधनों का उपयोग स्टूडेंट्स मोबाइल पर कर सकेंगे। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से सीएसजेएमयू ई लाइब्रेरी एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा

5000 स्टूडेंट्स ने की शुरूआत अभी तक पांच हजार स्टूडेंट्स ने इस सुविधा का उपयोग शुरू किया है। ई लाइब्रेरी में यूनिवर्सिटी के सभी शोधग्रंथ, ज्ञान संचय पोर्टल के कंटेंट व उत्तर प्रदेश उच्च्च शिक्षा डिजिटिल लाइब्रेरी, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य उपयोगी ई-संसाधनों का डाटा उपलब्ध है। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो। नन्द लाल, प्रो। वर्षा गुप्ता, डा। विनोद कुमार वर्मा और सहायक हेल्थ विभाग के स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive