बारूद से बिगड़ी हवा, बारिश ने सुधारे हालात
- रोक के बावजूद भी खूब छूटे पटाखों ने बिगाड़ा सिटी का एयर क्वालिटी इंडेक्स
- दिवाली वाले दिन एक्यूआई 267 जबकि अगले दिन 344 रिकॉर्ड हुआ पॉल्यूशन का लेवल KANPUR : पटाखों पर बैन के बावजूद दीपावली की रात जमकर पटाखे छुटाए गए। इससे कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स हर साल की तरह फिर बिगड़ गया, लेकिन हालात कुछ काबू में रहे। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक दीपावली वाले दिन शाम 4 बजे तक एक्यूआई जहां 267 रहा, वहीं दीपावली के अगले दिन जारी हुए पॉल्यूशन के आंकड़ों ने कानपुर को रेड कैटेगिरी में ला दिया। हालात और बेकाबू होते इससे पहले संडे रात हुई बारिश ने पॉल्यूशन के सभी आंकड़ों को जमीन पर लाकर एयर क्वालिटी की दशा सुधार दी। कानों में गूंजते रहे पटाखेभगवान गणेश-लक्ष्मी के पूजन के बाद ही चोरी-छिपे पटाखों के बजने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। पुलिस की ढिलाई देखते हुए फिर मुख्य सड़कों पर पटाखे बजाना शुरू कर दिए। यही कारण रहा कि दीपावली के अगले दिन जारी हुए पॉल्यूशन के आंकड़ों पटाखों के बैन को बेअसर कर दिया। हालांकि पिछले सालों के मुकाबले कम पटाखों को यूज हुआ।
38.4 एमएम बारिश रिकॉर्डसंडे लेट नाइट पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। तेज हवा चली, जबकि झमाझम बारिश हुई। आसमान में तेज आवाज के साथ बिजली भी कड़कती रही। मंडे की सुबह 8 बजे तक 38.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह-शाम को धुंध पड़ने और शीत लहर चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने इस साल अधिक ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से हवा में मौजूद हानिकारक तत्व और नुकसानदायक गैसों का घनत्व कम हो गया है। वातावरण में मौजूद पटाखों के अतिसूक्ष्म तत्व भी धुल गए हैं। एयर क्वालिटी के बेहतर स्थिति अगले 48 घंटे तक बनी रह सकती है।
हवा से बारूद हुआ गायब पटाखों में चमक और रंग बिरंगी रोशनी के लिए कई तरह के बारूद का इस्तेमाल होता है। इसको जलाने से अतिसूक्ष्म मेटल्स निकलते हैं। वर्षा और तेज हवा के बाद वातावरण से गायब हो गए हैं। पटाखों में रुबेडियम, स्ट्रांशियम, बैरियम, कॉपर, एल्युमिनियम के अतिसूक्ष्म मेटल्स होते हैं। 2 घंटे में ही पॉल्यूशन धराशायीरात करीब साढ़े 11 बजे से सुबह 4 बजे तक बारिश हुई, जिसकी वजह से एयर पॉल्यूशन 2 दो घंटे बाद ही गिरना शुरू हो गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नेहरू नगर स्थित मॉनीट¨रग स्टेशन ने पहले के मुकाबले हानिकारक गैसों के गिरने के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं।
टाइम एक्यूआई पीएम 2.5 रात 12 बजे 340 सुबह 2 बजे 327 सुबह 4 बजे 308 सुबह 6 बजे 283 सुबह 8 बजे 258 सुबह 10 बजे 234 (नोट: मात्रा माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में