सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की ओर से पहली बार आयोजित नार्थ क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल में दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम ने सीएसजेएमयू को हराकर खिताब अपने नाम किया है. दिल्ली के प्रियांश ने 48 गेंदों पर 82 रनों रनों की शानदार पारी खेलकर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) डीएवी मैदान फूलबाग में शुक्रवार को खिताबी मुकाबला हुआ। सीएसजेएमयू टीम ने 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। सतनाम ङ्क्षसह ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। जवाब में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लक्ष्य को 20.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से ओपनर अर्पित ने 46 और ध्रुव ने 51 रनों का योगदान दिया। इसके बाद प्रियांश ने 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। प्रियांश ने अपनी पारी में दस चौके व तीन छक्के लगाए। क्रिकेट में सबसे बड़े टूर्नामेंट नार्थ जोन के फाइनल में सीएसजेएमयू पहली बार फाइनल में पहुंचा था। प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारी। दिल्ली की टीम ने सपनों पर पानी फेर दिया।

Posted By: Inextlive