हैलट में दवा खत्म, सप्लाई का इंतजार
- छह महीने में भी यूपीएमएसएसी हैलट में मेडिसिन की सप्लाई नहीं कर सका
- जीएसवीएम कॉलेज प्रशासन दो बार 25-25 लाख रुपए की दवा खरीद चुका KANPUR: उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन छह महीने में भी मेडिसिन की सप्लाई नहीं कर सका है। इससे हैलट हॉस्पिटल में मेडिसिन की शार्टेज बनी हुई है। पेशेंट्स की प्रॉब्लम्स को देखते हुए जीएसवीएम प्रिंसिपल ने फिर 25 लाख रुपए पास किए हैं। साथ ही इस पूरे मामले की जानकारी भी शासन को दी है। सप्लाई की जिम्मेदारीपहले इलाज के जरूरी मेडिसिन हैलट एडमिनिस्ट्रेशन ही खरीदता था। बाद में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ। रजनीश दुबे ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में दवा खरीद की स्थानीय व्यवस्था खत्म कर दी है। सप्लाई की जिम्मेदारी यूपीएमएसएसी को सौंप दी है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद से कॉरपोरेशन ने दवाइयों की सप्लाई नहीं की है। जीएसवीएम कॉलेज प्रशासन शासन से अनुमति लेकर दो बार 25-25 लाख रुपए की दवाइयां खरीद चुका है।
आदेश के एक माह बादअब इन दवाइयों का स्टॉक भी खत्म होने को है। इस पर प्राचार्य प्रो। आरबी कमल ने एक महीने पहले अपर मुख्य सचिव को इसकी जानकारी दे दी थी। अपर मुख्य सचिव के आदेश के एक माह बाद यूपीएमएससी ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट समेत सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों को आईडी एवं पासवर्ड दो दिन पहले ही दिए हैं। ट्रे¨नग नहीं होने से पर्चेज आर्डर जनरेट नहीं हो रहा है। इस वजह से दवाइयों के आर्डर नहीं दिए जा सके हैं।
'' इस समस्या से शासन को अवगत कराया है.ताकि जल्द से जल्द अस्पताल में दवाइयों के संकट को दूर किया जा सके। '' प्रो। आरबी कमल,प्रिंसिपल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज