यूनिवर्सिटी कैम्पस में नशे की सप्लाई
कानपुर (ब्यूरो) पुलिस के मुताबिक, गांजा सप्लाई करने वाले फरार एचबीटीयू के छात्र की भी तलाश की जा रही है.मालूम हो कि एक दिन पहले ही शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टीज को लेकर बढ़ी ड्रग पैडेलर्स की सक्रियता को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें काकादेव अंबेडकर बस्ती से ड्रग्स की सप्लाई की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ड्रग्स के इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
काफी समय से कर रहे थे सप्लाई
काकादेव थाना प्रभारी राम कुमार गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक काकादेव में अलग अलग जगहों पर छापेमारी में चार लोगों को पकड़ा गया। जबकि दो लोग जिसमें एक एचबीटीयू का छात्र भी शामिल है, मौके से भाग निकले। रामलीला पार्क के पास रात को चेकिंग में तीन युवकों गीता नगर निवासी धीरेंद्र कुमार, काकादेव अंबेदकर बस्ती निवासी शिवम गौड़ और हमीरपुर निवासी अनुज कुमार को पकड़ा गया। इनके साथ ही एचबीटीयू का एक छात्र भी था जोकि भाग निकला।
तस्करों के संपर्क में
तलाशी में उनके पास से 4.5 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने एचबीटीयू कैंपस में छात्रों को गांजा बेचने की बात मानी। वहीं नीरक्षीर चौराहे के पास से प्रतापगढ़ निवासी सूर्यकांत नाम के युवक को पकड़ा गया। उसके पास से भी 2.2 किलो गांजा बरामद हुआ। सूर्यकांत का भी इन्हीं तीन तस्करों से संपर्क था और वह गांजे की सप्लाई करने आया था।
न्यू ईयर पर होटल्स, क्लब और आउटर में बने फार्म हाउस में होने वाली पार्टियों को हर साल की तरह इस बार भी नशे से सराबोर करने की तैयारी की गई है। ड्रग डीलर्स के निशाने पर यूथ हैं। जिसके लिए नेपाल और बिहार से चरस, स्मैक, गांजे की सप्लाई तेज हो गई है। रोडवेज बसों और प्राइवेट गाडिय़ों में नशे की खेप छिपाकर शहर लाई जा रही है। पुलिस ने हालात को देखते हुए हर तरफ टीमें लगाने के साथ मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव कर दिया है। कमिश्नरेट पुलिस नशे की कई बड़ी खेप पकड़ भी चुकी है।