होली पर ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी शहर पर नजर
कानपुर (ब्यूरो) होली की तैयारियों के लेकर सभी एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी, एडीश्नल सीपी, जेसीपी और पुलिस कमिश्नर अलग अलग स्थानों पर गश्त करने के साथ पीस कमेटी की बैठकें करके लोगों को सुरक्षित होली मनाने का संदेश दिया। पुलिस के लिए बड़ी चुनौती यह भी है कि होली के साथ ही शब-ए-बारात भी है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त बढ़ा कर लोगों को सुरक्षित होने का एहसास निरंतर कराया जा रहा है। 21 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई अधिकारी के मुताबिक बीते 5 सालों में होली के दौरान 21 हिंसक घटनाएं हुई। जिसमें शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। इन मामलों में आरोपितों को पुलिस ने चिन्हित किया और पहले से ही इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर दी है। क्यूआरटी, आरएएफ लगाई गई
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि होली पर शहर में क्यूआरटी और आरएएफ की ड्यूटी भी लगाई गई है। शांति से त्योहार मनाने को लेकर सभी धर्मगुरुओं से अपील की जा चुकी है। सभी के साथ बैठकों का दौर लगातार जारी है। सोशल मीडिया का किया प्रयोग
अधिकारी के मुताबिक सोशल मीडिया का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक अलग-अलग सोशल मीडिया पर पुलिस की तरफ से कई मैसेज पोस्ट किए गए हैं। मैसेज में कुछ भी गड़बड़ी होने पर डायल-112 और अधिकारियों के सीयूजी पर फोन या मैसेज डालने की अपील की गई है।
होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। त्योहार में जितनी छूट होनी चाहिए उतनी छूट दी जा रही है। हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर