नौकरी जाने के डर से 19 वीं मंजिल से कूदा
-स्वरूप नगर के एमराल्ड गार्डन में स्टील कारोबारी के ड्राइवर ने किया सुसाइड
-चार साल से कर रहा था नौकरी, पुलिस को मिला घटना का सीसीटीवी फुटेज >kanpur@inext.co.in KANPUR : नौकरी जाने की दहशत में स्वरूप नगर के एमराल्ड गार्डन अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल से कूदकर स्टील कारोबारी के ड्राइवर ने जान दे दी। सिक्यूरिटी इंचार्ज की सूचना पर कारोबारी, स्वरूप नगर पुलिस और ड्राइवर के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नहीं आ रहा था ड्यूटी परएमराल्ड गार्डन अपार्टमेंट के टावर नंबर 4 की 19वीं मंजिल पर स्टील कारोबारी कपिल मोहन विज का 1906 नंबर का फ्लैट है। उनके परिवार में पत्नी डॉ। पूनम विज ज्वाला देवी डिग्री कॉलेज में असिसटेंट प्रोफेसर हैं। परिवार में दो बेटे हिमांशु और नीलांशू हैं। हिमांशु चेन्नई आईआईटी में पढ़ता है जबकि नीलांशू कानपुर आईआईटी में। चार साल से कपिल मोहन की गाड़ी लाल कॉलोनी निवासी संजय सिंह चलाते थे। लॉकडाउन के चलते संजय का घर आना कम होता था। डेढ़ महीने पहले संजय ने अपना ऑपरेशन भी कराया था। इस वजह से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहा था।
विज्ञापन देखकर पहुंचा थानौ दिन पहले कपिल मोहन ने नया ड्राइवर रखने के विज्ञापन दिया था। जिसे देखकर संजय स्टील बिजनेसमैन के पास पहुंचा और उसने काम करने की बात कही। कपिल मोहन के मुताबिक उन्होंने संजय के काम करने के लिए हामी भर दी थी। संजय को मंडे (28 दिसंबर) को बुलाया गया था। रोज की तरह मंडे की सुबह भी फजलगंज स्थित फैक्ट्री के लिए निकल गए थे। फोन पर सूचना मिली की संजय ने ऊपर से कूदकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर संजय का भतीजा विवेक और पत्नी अनीता मौके पर पहुंची।
--------------------- जूही लाल कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह करीब 4 साल से मेरे यहां नौकरी कर रहे थे। लॉकडाउन के दौरान बहुत कम ही संजय का काम पर आना होता था। डेढ़ महीने पहले संजय ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराया था, इसके बाद से वह नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। मंडे को उन्हें बुलाया गया था। बिना किसी से बात किए कूद कर उन्होंने जान दे दी। कपिल मोहन विज, बिजनेसमैन ---------------सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने से पता चला है कि संजय सुबह 7:30 बजे अपार्टमेंट में आए थे। इसके बाद उनकी कारोबारी से क्या बात हुई? इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। कारोबारी का कहना है कि उनकी संजय से कोई बात नहीं हुई और 9:00 बजे वे पत्नी के साथ काम पर चले गए थे, जबकि दोनों बेटे कमरों में सो रहे थे।
अश्वनी कुमार पांडेय, स्वरूप नगर थाना प्रभारी