एनक्रोचमेंट हटाने के लिए चलेगी ड्राइव
कानपुर (ब्यूरो)। सिटी के कई एरिया में फैली गंदगी व एनक्रोचमेंट को हटाने के लिए जोनल स्तर पर व्यापक अभियान चलेगा। अपर नगर आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही सामुदायिक व पब्लिक टॉयलेट की स्थिति की जानकारी ली गई।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत गार्बेज फ्री सिटी व सिटी की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक की। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय संखवार समस्त जोनल अधिकारी, सभी जोनल अभियंता और जोनल स्वच्छता अधिकारी रहे। अपर नगर आयुक्त ने जगदीश यादव ने सामुदायिक एवं पब्लिक टॉयलेट की स्थिति की जानकारी भी मांगी गई। जिसपर जोनल अभियंताओं ने एक एक कर बताया कि उनके क्षेत्र में सामुदायिक व पब्लिक टॉयलेट की रिपेयरिंग करा ली गई है।
वसूला जाएगा यूजर चार्ज
अपर नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम सीमा अंतर्गत सिटी में जगह जगह पड़े मलवा, गंदगी, कूड़ा और इंक्रोचमेंट हटाने के लिए जोनल अधिकारी, जोनल अभियंता व जोनल स्वच्छता अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर व्यापक इंक्रोचमेंट ड्राइव चलाने का निर्देश दिया। इस अभियान में सभी अधिकारियों की मदद ली जाए। अवैध कब्जा करने वालों से प्रभावी यूजर चार्ज भी वसूला जाए।